facebookmetapixel
Bank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबाव

कंपनियों में तेजी से बढ़ा रहा पूंजीगत व्यय

Last Updated- January 31, 2023 | 11:58 PM IST
Retail tech firm Ace Turtle raises Rs 293 crore

सरकार की विभिन्न पहल मसलन उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और पूंजीगत सामान के उत्पादन में इजाफा के अलावा बुनियादी ढांचे में बढ़ोतरी अगले वित्त वर्ष से निजी क्षेत्र में भारी निवेश के चक्र की शुरुआत का संकेत देता है। इससे पहले मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने में भारी कायापलट देखने को मिला है। आर्थिक समीक्षा में ये बातें कही गई हैं।

आर्थिक समीक्षा में अनुमान जताया गया कि भारत के औद्योगिक घरानों के बही खाते के निरंतर मजबूत होने और ज्यादा कर्ज मिलने के कारण निजी पूंजीगत व्यय में निरंतर वृद्धि हो सकती है। आर्थिक समीक्षा के अनुसार ‘दबी हुई’ उपभोक्ता मांग बढ़ने के साथ-साथ टिकाऊ उपभोक्ता सामान खंड विकास कर रहा है। इससे विनिर्माण आउटपुट में वृद्धि हो रही है।

रिपोर्ट में एक्सिस बैंक की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि वित्त वर्ष 23 की पहली छमाही में कंपनी जगत का पूंजीगत खर्च बढ़कर 3.3 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका कारण यह है कि विद्युत, स्टील, रसायन, वाहन और दवा क्षेत्रों में भारी निवेश हुआ।

समीक्षा के अनुसार उत्पादन से जुड़ी पहल की योजनाएं 14 श्रेणियों में हैं। इनसे मदद मिलने के कारण आने वाले पांच सालों में पूंजीगत व्यय करीब 3 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है और इससे 60 लाख से अधिक रोजगार का सृजन होगा। इस योजना से मध्यम अवधि में आयात शुद्ध रूप से घटेगा। इससे भारत में विनिर्माण की क्षमताओं का विकास होगा और घरेलू व वैश्विक जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

भारत सरकार की उत्पादन से जुड़ी योजना के पेश किए जाने के बाद कई भारतीय उद्योग समूहों ने हरित ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और वाहन विनिर्माण इकाइयों में अरबों डॉलर निवेश करने की घोषणा कर दी है। ताइवान के फॉक्सकॉन की मदद से वेदांता समूह गुजरात में सेमीकंडक्टर के विनिर्माण के लिए 20 अरब डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है।

इसी तरह टाटा ने घोषणा कर दी है कि वह अगले पांच वर्षों में सेमीकंडक्टर, मोबाइल विनिर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्रों में 90 अरब डॉलर निवेश करेगा। अदाणी समूह की योजना 2030 तक 107 अरब डॉलर का भारी भरकम निवेश करने की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज स्वच्छ ऊर्जा की परियोजनाओं में 76 अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा कर चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार अर्थव्यवस्था में रोजगार वृद्धि के लिए पूंजीगत व्यय को बढ़ाना तब तक अनिवार्य है जब तक कि वैश्विक अर्थव्यवस्था दुरुस्त न हो जाए। रिपोर्ट के अनुसार,’सौभाग्यवश, निजी क्षेत्र पूर्व शर्तों को पूरा कर रहा है।

पूंजीगत खर्च को आधार मुहैया करवा रहा है और इस भारी भरकम खर्च को उठाने के लिए भी तैयार है। निजी क्षेत्र का आंतरिक संसाधन जुटाना अच्छा है, क्षमता निर्माण की क्षमता उच्च है और मांग नियमित रूप से बेहतर हो रही है। पूंजी बाजार के साथ-साथ वित्तीय संस्थान नए निवेश को संसाधन मुहैया करवाने के लिए तैयार हैं।’

यह भी पढ़ें: India’s Fiscal Deficit: दिसंबर के अंत तक फिस्कल डेफिसिट बजट अनुमान के 60 फीसदी पर पहुंचा

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष संजीव बजाज ने कहा कि राजकोषीय घाटे को कम करने के सरकार के कदम से पूंजीगत व्यय महत्त्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे खासतौर पर आधारभूत क्षेत्र में पूंजीगत खर्च बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इससे इस वर्ष और आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारतीय वाणिज्य व उद्योग महासंघ (फिक्की) के अध्यक्ष सुब्रकांत पांडा ने उम्मीद जताई कि केंद्रीय बजट में पूंजीगत व्यय पर प्रमुख रूप से जोर दिया जाएगा।

First Published - January 31, 2023 | 11:58 PM IST

संबंधित पोस्ट