प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइंस) के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल के ब्लॉक डील के जरिये 6,800 करोड़ रुपये में अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की उम्मीद है। भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे कम करने की यह गंगवाल की दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है। इस कंपनी की स्थापना उन्होंने अगस्त 2006 में राहुल भाटिया के साथ मिलकर की थी।
सूत्रों ने बताया कि लेन-देन के लिए फ्लोर प्राइस 5,175 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है जो पिछले बंद भाव 5,424 रुपये से करीब 4.6 फीसदी कम है। फिलहाल, गंगवाल और उनकी संबंधित इकाइयों के पास इंडिगो की 13.53 फीसदी हिस्सेदारी है। पिछले कुछ वर्षों में, राकेश गंगवाल और उनकी संबंधित इकाइयों ने कई ब्लॉक डील के जरिये धीरे-धीरे इंडिगो में अपनी हिस्सेदारी घटाई है।
पिछले साल अगस्त में गंगवाल और उनके परिवार के ट्रस्ट ने 10,500 करोड़ रुपये में 5.83 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। उससे पहले मार्च में उन्होंने 6,786 करोड़ रुपये में 6 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की थी। अगस्त 2023 में उनकी पत्नी शोभा गंगवाल ने 2,802 करोड़ रुपये में अपनी 3 फीसदी और फरवरी में परिवार ने 2,900 करोड़ रुपये में 4 फीसदी हिस्सेदारी बेची थी। उससे पहले, सितंबर 2022 में भी करीब 2,000 करोड़ रुपये में 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई थी।