क्वात्रो बीपीओ सॉल्युशंस ने एक अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहण के लिए 645 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।
यदि कंपनी इस सौदे को अंजाम देने में सफल रहती है तो वह नई विशेष सेवाओं के विस्तार में सक्षम हो जाएगी।
क्वात्रो के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमन रॉय ने सीआईआई आईसीटी गोष्ठी के दौरान एक अनौपचारिक बातचीत में मीडिया को बताया, ‘फिलहाल अधिग्रहणों के लिए हमारे पास 1290 करोड़ रुपये की पूंजी है। हम अमेरिका में तीन कंपनियों के लिए 1075 करोड़ रुपये की बोली पहले ही लगा चुके हैं।
ये सभी अधिग्रहण गैर-प्रतियोगी बाजार क्षेत्रों में कंपनी के रणनीतिक व्यवसाय निर्माण के एजेंडे के हिस्से के रूप में किए जाएंगे।’ रॉय ने अधिग्रहण के लिए संभावित कंपनियों के नाम और अधिग्रहण में होने वाले निवेश का का खुलासा नहीं किया है। लेकिन उन्होंने बताया कि हमारी दिलचस्पी गेमिंग और इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट जैसे सेगमेंट में है।
कंपनी के अनुसार अमेरिकी कंपनी के अधिग्रहणों के लिए राशि की व्यवस्था कर्ज और इक्विटी के जरिये की जाएगी। कंपनी ने हाल ही में ब्रिटेन की बाबेल मीडिया का अधिग्रहण किया है। बाबेल मीडिया ऑनलाइन गेम्स और इंटरएक्टिव मनोरंजन उद्योग को विशेष सेवाएं मुहैया कराती है।