Deepak Fertilisers and Petrochemicals Corporation के शेयर बुधवार को 17% उछलकर ₹1,314 पर पहुंच गए। यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिली। दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में कंपनी का मुनाफा 318% बढ़कर ₹253 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में सिर्फ ₹61 करोड़ था। इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कंपनी के मजबूत ऑपरेशनल रिजल्ट्स हैं।
राजस्व और मुनाफे में जबरदस्त ग्रोथ
Deepak Fertilisers का कुल राजस्व 39% बढ़कर ₹2,579 करोड़ हो गया। वहीं, EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिसिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) 72% बढ़कर ₹486 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी की EBITDA मार्जिन भी 15% से बढ़कर 19% हो गई, जिससे मुनाफे में और मजबूती आई।
शेयर में भारी ट्रेडिंग, 52 हफ्ते हाई के करीब
कारोबार के अंत तक, Deepak Fertilisers का शेयर 13.97% की बढ़त के साथ ₹1,275 पर ट्रेड कर रहा था, जबकि इस दौरान BSE Sensex केवल 0.8% चढ़ा। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी 9 गुना बढ़ गया, NSE और BSE मिलाकर करीब 6.5 मिलियन शेयरों की खरीद-फरोख्त हुई। कंपनी के शेयर ने 9 दिसंबर 2024 को ₹1,443.35 का 52-सप्ताह का हाई छुआ था।
भविष्य की ग्रोथ पर मैनेजमेंट की राय
कंपनी को भारत में निवेश-आधारित ग्रोथ और मजबूत आर्थिक नीतियों से फायदा होने की उम्मीद है।
कौन-कौन से फैक्टर ग्रोथ को बढ़ावा देंगे?
आगे क्या होगा?
कंपनी का कहना है कि Q4FY25 में माइनिंग केमिकल्स का ग्रोथ और मजबूत होगा, क्योंकि यह तिमाही परंपरागत रूप से माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर एक्टिविटी का पीक सीजन होता है। इससे TAN (Technical Ammonium Nitrate) उत्पादों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
वहीं, Nitric Acid की मांग और मार्जिन स्थिर रहने की संभावना है, लेकिन सस्ते चीनी Nitroaromatics के कारण बाजार में थोड़ी अस्थिरता देखी जा रही है। हालांकि, एंटी-डंपिंग ड्यूटी (ADD) और Phenol-Benzene स्प्रेड के घटने से प्रोपलीन-बेस्ड IPA मार्जिन धीरे-धीरे बढ़ सकता है।