क्वांटस की उड़ान से तेज हुई प्रतिस्पर्द्धा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:35 PM IST

सिंगापुर एयरलाइंस तेजी से बढ़ने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया बाजार की प्रमुख विमान कंपनी है, लेकिन अब इसे एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा। बुधवार को क्वांटस ने सिडनी और बेंगलूरु के बीच अपनी साप्ताहिक चार उड़ानों की शुरुआत की, जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण भारत के बीच पहली सीधी सेवा है।
ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले शुरू होने वाली यह नई सेवा बेंगलूरु से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए जल्द यात्रा पूरी करने का विकल्प प्रदान करेगी और बाजार हिस्सेदारी हासिल करने में कांटास की मदद करेगी।
क्वांटस डोमेस्टिक ऐंड इंटरनैशनल के मुख्य कार्याधिकारी एंड्रयू डेविड ने कहा कि इन उड़ानों से पर्यटन और आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा तथा ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अवसर खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि अपने रूट मैप पर बेंगलूरु को शामिल करने से भारत के साथ हमारे संबंध गहरे हो रहे हैं और पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से दिल्ली के लिए सीधी सेवाओं की शुरुआत हुई, जो लोकप्रिय साबित हुई है। क्वांटस अब ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे बड़े शहरों तथा भारत के उत्तर और दक्षिण के बीच सीधी उड़ानों की पेशकश करने वाली एकमात्र विमान कंपनी है।
सिंगापुर एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलिया सिंगापुर एयरलाइंस के लिए एक प्रमुख बाजार है और हमें भारत से उन सभी स्थानों के लिए जोरदार मांग नजर आ रही है, जहां हम सेवा प्रदान करते हैं। इस जोरदार मांग को पूरा करने के लिए हम वर्ष 2022 की सर्दियों से भारत की कनेक्टिविटी को महामारी से पहले वाले स्तर पर बहाल कर रहे हैं। हालांकि सिंगापुर एयरलाइंस का कहना है कि उसे इस विषय में कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
दिल्ली से सिडनी और मेलबर्न के लिए दैनिक उड़ानों का संचालन करने वाली एयर इंडिया ने ईमेल पर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। कैलेंडर वर्ष 2019 में 15 लाख से अधिक लोगों ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यात्रा की थी। सीधी यात्रा का हिस्सा काफी कम था और 90 प्रतिशत से अधिक यातायात किसी हब के जरिये रहा। विमानन क्षेत्र के एक सूत्र ने कहा कि सिंगापुर एयरलाइंस ने वर्ष 2019 में दोनों देशों के बीच तकरीबन 30 प्रतिशत लोगों को यात्रा कराई। यात्रा के मामले में मलेशिया एयरलाइंस और एयर इंडिया का क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान रहा। 

First Published : September 14, 2022 | 10:20 PM IST