facebookmetapixel
गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटी

Q3 results: PSU कंपनी BHEL का मुनाफा बढ़कर हुआ ₹134 करोड़, हिंदुस्तान जिंक ने दर्ज की 32% की बढ़त

जहां भेल ने अपने मुनाफे को दोगुना से ज्यादा कर लिया, वहीं हिंदुस्तान जिंक ने भी 32% की बढ़त के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस दिया है।

Last Updated- January 28, 2025 | 8:11 PM IST
BHEL

दिसंबर तिमाही 2024-25 में भेल और हिंदुस्तान जिंक ने जबरदस्त कमाई की है। जहां भेल ने अपने मुनाफे को दोगुना से ज्यादा कर लिया, वहीं हिंदुस्तान जिंक ने भी 32% की बढ़त के साथ तगड़ा परफॉर्मेंस दिया है।

भेल: मुनाफे का ग्राफ ऊपर

सरकारी कंपनी भेल ने इस तिमाही में 134.70 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल इसी समय सिर्फ 60.31 करोड़ रुपये था। राजस्व में भी अच्छा उछाल देखने को मिला। इस बार कंपनी की कुल आय 7,385 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल 5,599.63 करोड़ रुपये थी।

हिंदुस्तान जिंक: कम लागत, ज्यादा मुनाफा

हिंदुस्तान जिंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 में 2,678 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी का कहना है कि यह कम लागत और जिंक-सिल्वर की बढ़ी हुई कीमतों का नतीजा है। कंपनी का राजस्व भी 18% बढ़कर 8,315 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि जिंक और लीड का उत्पादन 259 हजार टन पर स्थिर रहा, लेकिन लंदन मेटल एक्सचेंज (LME) पर जिंक की कीमतें 22% तक बढ़ीं।

ALSO READ: Bajaj Auto Q3FY25 results: सेल में गिरावट के बावजूद कंपनी को हुआ 2,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा

हिंदुस्तान जिंक के CFO संदीप मोदी ने बताया कि इस साल पूंजीगत खर्च 1,500-1,600 करोड़ रुपये रहेगा। साथ ही, कंपनी मार्च तक अपने कर्ज को 2,300 करोड़ रुपये तक घटाने की तैयारी में है, जो सितंबर 2024 में 5,700 करोड़ रुपये था।

डिमर्जर और भविष्य की रणनीति

कंपनी अपने कारोबार को अलग-अलग यूनिट्स में बांटने की तैयारी में है, लेकिन इसके लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इस बीच, कंपनी का फोकस क्रिटिकल मिनरल्स पर है। हालांकि, तमिलनाडु में टंगस्टन ब्लॉक पर लोकल विरोध के चलते प्रोजेक्ट रद्द हो गया।

ALSO READ: Suzlon Q3 Results: 453% रिटर्न देने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट 91% बढ़ा, सीईओ ने कहा- हमारा फोकस ग्रोथ की ओर

कंपनी के CEO अरुण मिश्रा ने कहा, “हमारी बुनियाद मजबूत है। चौथी तिमाही में शानदार नतीजे देने की पूरी तैयारी है। अगले साल 1.2 मिलियन टन से ज्यादा उत्पादन का लक्ष्य है।” कंपनी इस तिमाही में अपने रोस्टर प्लांट को चालू करने की भी योजना बना रही है।

First Published - January 28, 2025 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट