ऋण देने वाली प्लेटफॉर्म ब्लैकसॉइल ने शुक्रवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने 220 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण वितरित किया और फर्म ने सात नए कारोबारों में निवेश किया।
नया निवेश सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म सेलेबल टेक्नोलॉजीज, एडटेक फर्म लेवरेज एडु और सैलून चेन जेसीबी (जीन क्लॉड बिगुइन) सैलून जैसी कंपनियों में किया गया है। कंपनी फिनटेक कैश, एआर-टॉय कंपनी प्लेशिफु और यूटिलिटी समाधान कंपनी वीगॉट जैसी प्रमुख कंपनियों से बाहर निकली।
मुंबई की कंपनी ने कहा कि उसकी प्रबंधनाधीन परिसपंत्ति एक साल पहले के मुकाबले बढ़कर 40 फीसदी हो गई है।
ब्लैकसॉइल के सह-संस्थापक और निदेशक अंकुर बंसल ने कहा, हम जोखिम और रिटर्न के प्रति संतुलित दृष्टिकोण बनाए रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। Q1FY25 में, प्रमुख निवेश क्षेत्रों में उपभोक्ता, वित्तीय संस्थान और सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर, डीपटेक और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे क्षेत्र शामिल थे।
कंपनी ने कहा कि उसकी पोर्टफोलियो फर्मों ने Q1FY25 में सामूहिक रूप से 541 करोड़ रुपये जुटाए। एक बयान में कहा गया, ‘पूरे पोर्टफोलियो में यह मजबूत प्रदर्शन उच्च क्षमता वाले उद्यमों में एक समझदार निवेशक के रूप में ब्लैकसॉइल की प्रतिष्ठा को मजबूत करता है।’
पिछले हफ्ते, वैकल्पिक क्रेडिट प्लेटफॉर्म की एक शाखा, ब्लैकसॉइल एनबीएफसी ने कहा था कि कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2024 (H1CY24) की पहली छमाही के दौरान 208 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया था, जिसमें कुल कर्ज 1,570 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया गया था।
फर्म ने कहा कि 2024 के पहले छह महीनों के दौरान जुटाई गई कुल ऋण निधि का लगभग 60 प्रतिशत नए ऋण निवेशकों से आया। कंपनी ने कहा कि इसमें विविध निवेशकों की भागीदारी देखी गई, जिनमें उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति (एचएनआई), अति उच्च निवल मूल्य वाले व्यक्ति (यूएचएनआई), पारिवारिक कार्यालय, प्रमुख बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) शामिल हैं।