धातु क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने हालांकि जून तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, लेकिन कंपनी ने चेतावनी दी है कि सभी देशों से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले एल्युमीनियम पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर हिंडाल्को की सहायक कंपनी नोवेलिस पर पड़ेगा जो कनाडा की अपनी इकाई से एल्युमीनियम उत्पादों का निर्यात करती है।
हिंडाल्को के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी सतीश पई ने आय परिणाम के बाद बातचीत में कहा कि हालांकि भारत में उनके उत्पादों की मांग दमदार बनी हुई है। लेकिन अमेरिका के टैरिफ से वहां मांग पर असर पड़ सकता है। पई ने कहा, ‘टैरिफ 25 प्रतिशत से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है, जिससे मांग प्रभावित होगी।’ उन्होंने कहा कि भारत से दक्षिण पूर्वी देशों को हिंडाल्को का अपना निर्यात प्रभावित नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी वाहन विनिर्माताओं की मांग जोरदार बनी रही, लेकिन आवास और एल्युमीनियम कैन बनाने वाली कंपनियों की मांग सुस्त रही। नोवेलिस ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 9.6 करोड़ डॉलर की शुद्ध आय दर्ज की जो सालाना आधार पर 36 प्रतिशत कम है।
अलबत्ता घरेलू स्तर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने विश्लेषकों के अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और यह पिछले साल के मुकाबले बढ़कर 4,004 करोड़ रुपये हो गया। राजस्व 13 प्रतिशत बढ़कर 64,232 करोड़ रुपये हो गया, जबकि समेकित एबिटा 9 प्रतिशत बढ़कर 8,673 करोड़ रुपये हो गया।
जाइडस लाइफसाइंसेज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,467 करोड़ रुपये रहा। दवा बनाने वाली कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 6,574 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 6,207 करोड़ रुपये था।
प्रमुख अस्पताल श्रृंखला अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 432.8 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान यह 305.2 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि के दौरान इसका समेकित राजस्व पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत बढ़कर 5,842.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान यह 5,085.6 करोड़ रुपये था।
सुजलॉन एनर्जी का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.3 प्रतिशत बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 302.29 करोड़ रुपये रहा था। सुजलॉन एनर्जी ने मंगलवार को बयान में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,165.19 करोड़ रुपये हो गई। इस बीच कंपनी के निदेशक मंडल ने विनोद आर. तांती को चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा गिरीश आर. तांती को कंपनी के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति और पारिश्रमिक के भुगतान को भी मंजूरी दे दी है।
टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 500 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में 571 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। एमआरएफ लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में परिचालन राजस्व 7,676 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 7,196 करोड़ रुपये था।
फैशन एवं सौंदर्य सामानों की खुदरा विक्रेता नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 79 प्रतिशत बढ़कर 24.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 13.64 करोड़ रुपये रहा था। नायिका ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 1,753.44 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,164.27 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी के सौंदर्य खंड ने 1,975.37 करोड़ रुपये का और फैशन खंड ने 170.83 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में शुद्ध लाभ 95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ छह करोड़ रुपये रह गया। इसका मुख्य कारण फंसे कर्जों में वृद्धि है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। मंगलवार को बयान में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल आय भी घटकर 559 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 664 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 517 करोड़ रुपये था।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मंगलवार को कहा कि जून 2025 तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया। इसके साथ ही बैंक ने ‘वार्षिक राजस्व’ के मद में 3,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने 777.4 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 27.5 प्रतिशत अधिक है। इसमें आगे कहा गया कि शुद्ध लाभ 44.4 प्रतिशत बढ़कर 10.4 करोड़ रुपये हो गया।