कंपनियां

Route Mobile में 5,922 करोड़ रुपये में 57.56 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा Proximus ग्रुप

यह अधिग्रहण 1,626.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। इस तरह यह सौदा 5,922.4 करोड़ रुपये का बैठेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 17, 2023 | 5:36 PM IST

बेल्जियम का प्रॉक्सिमस ग्रुप (Proximus group) अपनी अनुषंगी कंपनी के जरिये रूट मोबाइल (Route Mobile) में 5,922.4 करोड़ रुपये में 57.56 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। यह सौदा पूरी तरह नकद में होगा।

75 फीसदी तक हो सकता है रूट मोबाइल में प्रॉक्सिमस की हिस्सेदारी

शेयर बाजारों को दी गई सूचना के अनुसार, इस अधिग्रहण में नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए रूट मोबाइल की 26 फीसदी की बिक्री को खुली बाजार पेशकश भी लाई जाएगी। इससे रूट मोबाइल में प्रॉक्सिमस की हिस्सेदारी बढ़कर 75 फीसदी हो सकती है।

Also read: 5G की पेशकश में Reliance Jio का दबदबा कायम, Airtel से तीन गुना आगे

अधिग्रहण 1,626.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होगा

रूट मोबाइल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘प्रॉक्सिमस ग्रुप, ‘प्रॉक्सिमस ओपल’ के जरिये रूट मोबाइल में 57.56 फीसदी शेयरों का अधिग्रहण करेगा। यह अधिग्रहण 1,626.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा। इस तरह यह सौदा 5,922.4 करोड़ रुपये का बैठेगा। समझौते के तहत रूट मोबाइल के कुछ संस्थापक शेयरधारक प्रॉक्सिमस ओपल में अल्पांश हिस्सेदारी के लिए पुनर्निवेश करेंगे।

First Published : July 17, 2023 | 5:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)