कंपनियां

डिज्नी का कारोबार खरीदने में प्राइवेट इक्विटी कंपनियों की रुचि!

इस साल आईपीएल टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद डिज्नी स्टार ने कहा कि 50.5 करोड़ लोगों ने टेलीविजन पर मैचों का लुत्फ उठाया था।

Published by
देव चटर्जी   
Last Updated- July 12, 2023 | 11:46 PM IST

वॉल्ट डिज्नी कंपनी भारत में अपने कारोबार का कुछ हिस्सा प्राइवेट इक्विटी कंपनियों या स्थानीय इकाइयों को बेच सकती है। कंपनी भारत में कई मनोरंजन एवं खेल चैनल चलाती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले निवेश बैंकरों ने कहा कि वॉल्ट डिज्नी कंपनी निजी इक्विटी कंपनियों या उन स्थानीय इकाइयों को हिस्सेदारी बेच सकती है जो भारत में अपना वजूद बढ़ाना चाहती हैं।

अमेरिकी समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जर्नल में मंगलवार को प्रकाशित एक खबर के अनुसार कंपनी भारत में संयुक्त विकल्प सहित रणनीतिक विकल्पों या अपना स्थानीय कारोबार बेचने पर विचार कर रही है। इसे कंपनी का कारोबार दबाव में होने का संकेत समझा जा रहा है। निवेश बैंकरों ने कहा कि टीवी 18 ब्रॉडकास्ट और जियो सिनेमा की मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज वॉल्ट डिज्नी कंपनी का भारत में कारोबार खरीदने के लिए बोली लगा सकती है।

हालांकि, रिलायंस के प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी कंपनी इस होड़ में शामिल नहीं होगी। आरआईएल के एक सूत्र ने कहा कि अप्रैल में वायकॉम 18 में जियो सिनेमा का विलय करने के बाद कंपनी का सारा ध्यान भारत में अपना कारोबार मजबूत बनाने पर है।

जियो सिनेमा के साथ आने के बाद वायकॉम18 के पास कारोबार बढ़ाने के लिए 15,145 करोड़ रुपये की नकदी उपलब्ध है। इनमे 10,839 करोड़ रुपये आरआईएल समूह से आए हैं और शेष 4,306 करोड़ रुपये बोधि ट्री सिस्टम्स ने दिए हैं।

इस साल आईपीएल टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद डिज्नी स्टार ने कहा कि 50.5 करोड़ लोगों ने टेलीविजन पर मैचों का लुत्फ उठाया था। कंपनी ने दावा किया कि यह उसके लिए आईपीएल का सबसे फायदेमंद सत्र साबित हुआ। डिज्नी स्टार आईपीएल के मैचों के टेलीविजन पर आधिकारिक प्रसारणकर्ता थी। हालांकि, कंपनी के हाथ से आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग सेवा निकल गई और इसे वॉयकॉम18 ने लपक लिया।

इससे कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या कम हो गई। वॉल्ट डिज्नी कंपनी के निवेशकों के लिए यह एक चिंता की बात है। डिज्नी स्टार ने भारत में अपने कारोबार का हिस्सा बेचने की योजना पर कुछ नहीं कहा। भारत में सोनी इंडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज इस समय अपने कारोबारों के एक दूसरे में विलय की प्रक्रिया पूरी करने में लगी हुई हैं।

इन दोनों के विलय के बाद बनी नई इकाई भारत में इस खंड में 27 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी। दोनों ही कंपनियां न्यायालय के आदेशों का इंतजार कर रही हैं। इस बारे में एक बैंकर ने कहा,’प्राइवेट इक्विटी कंपनियों के पास भारत में निवेश के लिए अरबों डॉलर रकम मौजूद है। हो सकता है कि वॉल्ट डिज्नी कंपनी अपने कारोबार का कुछ हिस्सा इन्हें बेच दे।’

वर्ष 2019 में वॉल्ट डिज्नी ने 21फर्स्ट सेंचुरी फॉक्स एंटरटेनमेंट कारोबार 71.3 अरब डॉलर खरीद लिया था। उस समय भारत में वॉल्ट डिज्नी का मूल्यांकन 14-15 अरब डॉलर आंका गया था। बैंकर ने कहा, ‘तब से भारत में डिज्नी के कारोबार का मूल्यांकन काफी तेजी से घटा है।‘

First Published : July 12, 2023 | 11:16 PM IST