पिछले साल कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) से जुड़ी गतिविधियों के लिए 60,000 करोड़ रुपये का कोष शुरू करने वाला अदाणी समूह, प्रौद्योगिकी आधारित स्वास्थ्य सेवा तंत्र शुरू करने के लिए तैयार है। अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने इसकी जानकारी दी है। पिछले साल जून में अदाणी परिवार ने टाटा ट्रस्ट की तर्ज पर एक बहुवर्षीय, बहुआयामी कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्धता जताई जिसके तहत स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और कौशल विकास जैसे विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए योगदान दिए जाने हैं।
अदाणी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि देश के सबसे व्यापक अत्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल तंत्र तैयार करने की हमारी योजना जोरों पर है। इस तंत्र का उद्देश्य सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं में अत्याधुनिक तकनीक को आगे बढ़ाना, गहन अनुसंधान और डेटा-संचालित क्षमताओं को तैयार कर स्वास्थ्य पेशेवरों के अनुभवों को व्यापक करना शामिल है।’
उन्होंने शनिवार को 61 वर्ष की आयु का होने की घोषणा करते हुए कहा, ‘मैं इस एकीकृत प्रौद्योगिकी और अनुसंधान-संचालित मंच की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हूं जिसे हम तैयार कर रहे हैं। हम जल्द ही अधिक ब्योरा देंगे।’
कर्मचारियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए अदाणी ने कहा कि नकारात्मक रिपोर्ट के बावजूद वित्त वर्ष 2023 के परिचालन और वित्त से जुड़े परिणाम अब तक के लिहाज से सबसे अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारी बैलेंसशीट कभी भी बहुत अच्छी नहीं रही है, हमारी परिसंपत्तियां कभी भी अधिक मजबूत नहीं रही हैं, और न ही हमारा परिचालन नकदी प्रवाह कभी भी मजबूत रहा है। हमारे अंतरराष्ट्रीय विस्तार का पैमाना ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, बांग्लादेश, श्रीलंका और कई अन्य देशों में हमारी सफलता की वजह से मान्य है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने जिस रफ्तार से अधिग्रहण किया और उनकी तस्वीर बदली है वह, राष्ट्रीय स्तर के लिहाज से बेजोड़ है। हाल में समाप्त वर्ष के लिए, हमने अपने राजस्व, एबिटा (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आमदनी) और नकदी के मामले में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं। ये नतीजे उन लोगों के लिए हमारा जवाब है जो मानते हैं कि वे हमें कम कर सकते हैं।’
अदाणी समूह ने आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति समर्थन जताते हुए ‘जीतेंगे हम’ अभियान भी शुरू किया है।
यह अभियान अदाणी ने 1983 विश्व कप विजेता टीम के नायकों के साथ मिलकर शुरू किया था। इस अभियान के तहत भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को एकजुट होने और विभिन्न मीडिया माध्यमों पर भारतीय टीम के पीछे रैली करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट हमारे देश को जोड़ने वाली ताकत है जो भावनाओं का विस्तार करता है। महान लोग जन्म से महान नहीं होते बल्कि वे अपनी दृढ़ता और मेहनत के दम पर बनते हैं। भारतीय टीम में ये दोनों विशेषताएं रही होंगी जिनकी वजह से हम 1983 में विश्व कप जीतने में सफल रहे।’ अदाणी ने कहा, ‘इतिहास को दोहराने की उम्मीद के साथ, ‘जीतेंगे हम’ अभियान के माध्यम से आगामी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देने में हमारे साथ शामिल हों।’
क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी और 1983 में जीत हासिल करने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा, ‘हम वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया को एकजुट करने में अदाणी समूह के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं। यह अभियान उस उत्साह और अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने हमें 1983 में जीत दिलाई थी।’