facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान

PPBL, One97 Communication अलग-अलग कंपनियां, दोनों का परिचालन अलग: विजय शेखर शर्मा

शर्मा ने कहा, “पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और पेटीएम दो बहुत अलग-अलग कंपनियां हैं, जिनमें थोड़ी नहीं बल्कि बहुत दूरी है।”

Last Updated- October 22, 2023 | 10:25 AM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने शनिवार को कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) और वन97 कम्युनिकेशन लिमिटेड (ओसीएल) दो अलग-अलग कंपनियां हैं और इनका परिचालन काफी दूरी रखते हुए किया जाता है।

शर्मा ने पेटीएम की संचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशन के दूसरी तिमाही के नतीजों पर एक चर्चा के दौरान कहा कि कंपनी को कर्ज कारोबार की वृद्धि के लिए कंपनी को नए ग्राहकों की जरूरत नहीं है।

उनका इशारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा पीपीबीएल पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाए गए प्रतिबंध की तरफ था। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 में पीपीबीएल को 11 मार्च, 2022 से नए ग्राहक जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया था। इस प्रतिबंध के संभावित असर पर शर्मा ने कहा, “पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड और पेटीएम दो बहुत अलग-अलग कंपनियां हैं, जिनमें थोड़ी नहीं बल्कि बहुत दूरी है।”

यह भी पढ़ें : Paytm Q2 results: Paytm का घाटा कम होकर 292 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 32% का उछाल

पीपीबीएल पेटीएम की एक समूह कंपनी है, जिसमें उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। हालांकि, पेटीएम के दस्तावेज पीपीबीएल को कंपनी के सहयोगी के रूप में दिखाती हैं न कि अनुषंगी कंपनी के रूप में।

शर्मा ने कहा, “अपने कर्ज व्यवसाय को बढ़ाने के लिए असल में हमें अपने मंच पर उपभोक्ताओं को बढ़ाने की जरूरत नहीं है। हमारे लिए नए उपभोक्ता जोड़ने के बजाय मौजूदा ग्राहकों तक पहुंच बनाना बेहतर है।” शर्मा ने कहा कि पेटीएम विभिन्न उपभोक्ता भुगतान उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं को जोड़ता है और फिर व्यापारियों को सेवाएं देता है। पेटीएम का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 291.7 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 571.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

सितंबर तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर 2,518.6 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 1,914 करोड़ रुपये थी। पेटीएम का वित्तीय सेवाओं व अन्य के लिए राजस्व 64 प्रतिशत वृद्धि के साथ सितंबर तिमाही में 571 करोड़ रुपये हो गया। पेटीएम से कर्ज वितरण सालाना आधार पर 44 प्रतिशत वृद्धि के साथ सितंबर तिमाही में 1.32 करोड़ हो गया, जबकि कर्ज में दी गई राशि दोगुने से ज्यादा 16,211 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - October 22, 2023 | 10:25 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट