Representative Image
Punjab National Bank (PNB) ने शेयर बाज़ार को जानकारी दी है कि उसके निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 7 मई 2025 को होगी। इस बैठक में बैंक की जनवरी से मार्च तिमाही (Q4 FY25) के ऑडिटेड रिज़ल्ट (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) को मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी इसी दिन रखा जा सकता है। PNB ने पिछली तिमाही यानी Q3 FY25 के नतीजे 31 जनवरी को दोपहर 1:16 बजे जारी किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी 7 मई को दोपहर 1 बजे के आसपास रिज़ल्ट सामने आ सकता है।
डिविडेंड पर भी होगी चर्चा
बैंक ने यह भी कहा है कि अगर डिविडेंड देने का प्रस्ताव पास होता है, तो इसे शेयरहोल्डर्स की आगामी AGM (Annual General Meeting) में मंजूरी दी जाएगी। PNB इस बैठक में FY 2025-26 के लिए पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इसमें Basel-III के तहत AT-1 और Tier-II बॉन्ड्स जारी करने की योजना है, जो एक या एक से ज्यादा चरणों में की जा सकती है। PNB ने कहा है कि रिज़ल्ट और संभावित डिविडेंड घोषणा को देखते हुए बैंक के शेयरों की ट्रेडिंग विंडो 9 मई 2025 तक बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें: PSU Bank ने किया रिकॉर्ड डिविडेंड का ऐलान! मुनाफा 32% बढ़ा – जानिए रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल
Q3 FY25 में PNB का प्रदर्शन कैसा रहा था?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने साल 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3) में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस दौरान बैंक को ₹4,508 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की इसी तिमाही से 103% ज्यादा है। बैंक ने ब्याज से ₹31,340 करोड़ की कमाई की, जो 15% की बढ़ोतरी है।
बैंक की खराब लोन यानी एनपीए की हालत भी सुधरी है। कुल खराब लोन (Gross NPA) ₹45,414 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही और पिछले साल से कम है। शुद्ध खराब लोन (Net NPA) ₹4,437 करोड़ रहा, जो अब सिर्फ 0.41% रह गया है। यानी बैंक का लोन देने का काम और साफ हुआ है।
इसके अलावा बैंक की असली कमाई, यानी नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), ₹11,032 करोड़ रही, जो पिछले साल से 7.2% ज्यादा है। इन आंकड़ों से दिखता है कि बैंक की सेहत बेहतर हो रही है और आगे भी अच्छे नतीजे आ सकते हैं। 2 मई को PNB का शेयर ₹99.75 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 0.43% कम था।