facebookmetapixel
AI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट‘2025 भारत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धियों का वर्ष रहा’, मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदीकोल इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियां 2030 तक होंगी लिस्टेड, प्रधानमंत्री कार्यालय ने दिया निर्देशभारत में डायग्नॉस्टिक्स इंडस्ट्री के विस्तार में जबरदस्त तेजी, नई लैब और सेंटरों में हो रहा बड़ा निवेशजवाहर लाल नेहरू पोर्ट अपनी अधिकतम सीमा पर पहुंचेगा, क्षमता बढ़कर 1.2 करोड़ TEU होगीFDI लक्ष्य चूकने पर भारत बनाएगा निगरानी समिति, न्यूजीलैंड को मिल सकती है राहतपारेषण परिसंपत्तियों से फंड जुटाने को लेकर राज्यों की चिंता दूर करने में जुटी केंद्र सरकार2025 में AI में हुआ भारी निवेश, लेकिन अब तक ठोस मुनाफा नहीं; उत्साह और असर के बीच बड़ा अंतरवाहन उद्योग साल 2025 को रिकॉर्ड बिक्री के साथ करेगा विदा, कुल बिक्री 2.8 करोड़ के पारमुंबई एयरपोर्ट पर 10 महीने तक कार्गो उड़ान बंद करने का प्रस्वाव, निर्यात में आ सकता है बड़ा संकट

PLI scheme 2.0: डिक्सन टेक्नोलॉजीज आईटी प्रोडक्ट के लिए PLI योजना के तहत पात्र घोषित

भारत में लैपटॉप विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 48,000 करोड़ रुपये का निवेश किया

Last Updated- November 27, 2023 | 11:27 PM IST
Dixon Technologies

स्थानीय रूप से विकसित देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने छह साल में 48,000 करोड़ रुपये का कुल उत्पादन मूल्य तय किया है और इसे आईटी उत्पादों के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत पात्र घोषित किया गया है।

अपनी योजना की पुष्टि करते हुए डिक्सन टेक्नोलॉजीज के प्रबंध निदेशक सुनील वाचानी ने कहा ‘हमने हाइब्रिड घरेलू श्रेणी के तहत आवेदन किया था और वित्त वर्ष 2024-25 से शुरू हो रहे छह साल में 48,000 करोड़ रुपये के कुल उत्पादन मूल्य तथा 250 करोड़ रुपये के निवेश के लिए प्रतिबद्ध हैं।

पहले साल में हमारा ध्यान अंतिम असेंबली और पीसीबीए (प्रिंटेड सर्किट बोर्ड असेंबली) पर होगा तथा बाद में हम बैटरी, चार्जर, डिस्प्ले कैबिनेट वगैरह जैसे पुर्जों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’

सूत्रों के मुताबिक यह कंपनी, जो ताइवान की लैपटॉप की दिग्गज कंपनी आसुस के लिए लैपटॉप बनाती है, चीन की लैपटॉप विनिर्माता लेनोवो और अन्य कंपनियों के साथ अनुबंध निर्माता बनने के लिए बातचीत कर रही है।

यह भी माना जा रहा है कि फॉक्सकॉन की राइजिंग स्टार्स मोबाइल इंडिया लेनोवो के साथ शुरुआती बातचीत शुरू कर चुकी है। एचपी के बाद चीन की यह कंपनी भारत में पर्सनल कंप्यूटर क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

कुछ समय पहले बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ एक साक्षात्कार में संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि चीनी आईटी उत्पाद कंपनियां भी उत्पादों की असेंबलिंग करने के लिए किसी भारतीय कंपनी के साथ गठजोड़ करते हुए विनिर्माण में भाग ले सकती हैं।

राइजिंग स्टार्स, डिक्सन या लेनोवो ने इस बारे में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। देश की अन्य बड़ी कंपनियां, जो पीएलआई योजना के लिए पात्र हैं, उनमें अमेरिका की फ्लेक्सट्रॉनिक्स भी शामिल है।

इसकी इकाई का उपयोग एचपी के लिए लैपटॉप, मिनी डेस्कटॉप आदि की असेंबलिंग करने के लिए किया जाता है। अब यह गूगल क्रॉमबुक को भी इस समूह में शामिल करेगी। माना जा रहा है कि जापान की तोशिबा जैसी कुछ लैपटॉप कंपनियां भी भारतीय साझेदार की तलाश कर सकती हैं।

ईएमएस क्षेत्र की एक अन्य भारतीय कंपनी के प्रवर्तक का कहना है कि लैपटॉप का प्रमुख बाजार है, जहां बड़ी वैश्विक और भारतीय ईएमएस कंपनियां प्रदर्शन करेंगी। लेकिन बेसिक लैपटॉप के लिए एक बड़ा बाजार है, जो 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच रहता है। इसमें हमारे जैसी कंपनियां काम करेंगी।

सरकार ने न केवल आईटी उत्पादों के लिए नई पीएलआई योजना में बदलाव किया है, बल्कि प्रोत्साहन को लगभग दोगुना करके 17,000 करोड़ रुपये कर दिया है। पहली पेशकश में फीकी प्रतिक्रिया मिलने के बाद ऐसा किया गया था।

देश की आईटी उत्पादों (मुख्य रूप से लैपटॉप, ऑल-इन-वन पीसी, टैबलेट और सर्वर) की मांग प्रति वर्ष आठ से 10 अरब डॉलर के बीच रहने का अनुमान है, जिसका एक बड़ा हिस्सा ज्यादातर चीन से आयात किया जाता है।

First Published - November 27, 2023 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट