पिरामल समूह ने बदला अपना नाम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:31 PM IST

पिरामल समूह ने 20 सालों के कारोबार के बाद अपनी कॉर्पोरेट छवि बदलने के लिए कंपनियों के नाम में तब्दीली करने का फैसला किया है।


समूह की प्रमुख कंपनी निकोलस पिरामल इंडिया लिमिटेड दवा क्षेत्र की नई कंपनी है।


 कंपनी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी करने के बाद निकोलस पिरामल इंडिया लिमिटेड का नाम पिरामल हेल्थकेयर लिमिटेड हो जाएगा।


समूह की दूसरी कंपनी एनपीआईएल लैबोरेट्रीज एेंड डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड का नाम पिरामल डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड और गुजरात ग्लास लिमिटेड का नाम पिरामल ग्लास लिमिटेड हो जाएगा।


समूह ने हाल ही में अपनी सहायक कंपनी एनपीआईएल रिसर्च ऐंड डेवेलपमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर पिरामल लाइफ साइंसेज रखा था। लेकिन समूह की कंपनी इंडियारीट फंड एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड का नाम नहीं बदला गया है।


समूह ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब वह कई कारोबारी धमाके करने वाला है।


कंपनी ने बताया कि सहायक कंपनियों के नाम बदलने की मुख्य वजह सभी सहायक कंपनियों को पिरामल समूह के नाम के साथ जोड़ना है।

First Published : March 11, 2008 | 6:10 PM IST