आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सर्च इंजन बना रही अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी Perplexity AI Inc. ने एक नया निवेश राउंड पूरा किया है, जिससे अब कंपनी की वैल्यूएशन 18 अरब डॉलर (करीब ₹1.5 लाख करोड़) हो गई है। इस निवेश के जरिए कंपनी ने 100 मिलियन डॉलर (करीब ₹830 करोड़) जुटाए हैं।
इस डील को कंपनी ने कुछ महीनों पहले हुए राउंड का एक्सटेंशन बताया है, तब कंपनी की वैल्यूएशन 14 अरब डॉलर थी। अब नए फंडिंग राउंड के साथ, Perplexity ने एक बार फिर से निवेशकों का भरोसा जीतकर AI की दुनिया में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। Perplexity की तरफ से इस डील पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन Financial Times ने पहले ही इस डील की कुछ जानकारी रिपोर्ट की थी।
Perplexity की शुरुआत 2022 में हुई थी, और महज दो सालों में यह कंपनी AI से जुड़े इंटरनेट सर्च जैसे बुनियादी सेवाओं को बदलने की दिशा में एक बड़ा नाम बन चुकी है। पिछले साल इस स्टार्टअप की वैल्यूएशन पहले $1 अरब से $3 अरब और फिर कुछ ही महीनों में $9 अरब तक पहुंची।
यह भी पढ़ें: Airtel और Perplexity ने मिलाया हाथ, 36 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा पर्प्लेक्सिटी प्रो का सालभर फ्री एक्सेस
मार्च 2025 में Bloomberg की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी $18 अरब की वैल्यूएशन पर करीब $1 अरब जुटाने की कोशिश कर रही है, लेकिन उस समय निवेशकों ने कंपनी को $14 अरब की वैल्यूएशन पर ही फंडिंग दी थी। जिससे उसका टारगेट अधूरा रह गया था। अब नई फंडिंग के साथ कंपनी फिर से अपने असली वैल्यूएशन टारगेट $18 अरब पर पहुंच चुकी है।
Perplexity को एक “AI-संचालित गूगल का विकल्प” माना जा रहा है। इसका सर्च इंजन यूज़र को सीधे और सारांश में जवाब देता है, जिसमें वेब के कई स्रोतों से जानकारी दी जाती है। यही वजह है कि Silicon Valley के तमाम बड़े निवेशक इसे अगले बड़े टेक्नोलॉजी रेवोल्यूशन के रूप में देख रहे हैं। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)