facebookmetapixel
नोवो इंसुलिन पेन बाजार से जल्द होगा बाहर, भारतीय दवा फर्मों के सामने 600-800 करोड़ रुपये का मौकात्योहारी सीजन में प्रीमियम फोन पर 38-45% की भारी छूट, iPhone से लेकर Samsung के फोन खरीदने का बेहतरीन मौकागौतम अदाणी ने शेयरधारकों को आश्वस्त किया, संचालन मानकों को और मजबूत करने का वादासंयुक्त राष्ट्र महासभा में ट्रंप का भाषण: विवादित दावे, निराशा और वैश्विक राजनीति पर सवालइनोवेशन के लिए सार्वजनिक खरीद व्यवस्था में बदलाव की राह, सिंगल-वेंडर शर्त बनी चुनौतीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुरू किया जीएसटी अपील पंचाट, 4.8 लाख लंबित मामलों का होगा निपटाराRBI रिपोर्ट: अर्थव्यवस्था ने दिखाई मजबूती, दूसरी छमाही में अच्छी वृद्धि के संकेतBFSI सेक्टर में IPOs की होड़, 15 कंपनियां ₹58,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में जुटीआर्टिफिशल इंटेलिजेंस का दबदबा चरम पर: मार्केट कैप, रिटर्न, कैपेक्स ने टेक बबल के रिकॉर्ड तोड़ेभरोसा बढ़ने से नकदी बाजार की गतिविधियां फिर शुरू होंगी: प्रणव हरिदासन

लागत घटाने और AI पर रहेगा Paytm का जोर, CEO ने कहा- मशीन और प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने की कोशिश जारी

पेटीएम के COO भावेश गुप्ता ने कहा, ‘इस समय AI के जरिये हम कम लोगों के साथ ज्यादा कुशलता से काम कराने में सक्षम हैं।'

Last Updated- January 21, 2024 | 9:53 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency
विजय शेखर शर्मा, फाउंडर, चेयरमैन और माद - वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम)

फिनटेक दिग्गज पेटीएम ने कहा है कि उसकी नजर व्यावसायिक दक्षता में सुधार लाने के लिए आर्टीफिशल इंटेलीजेंस (AI) आधारित प्रणालियों के इस्तेमाल पर है। कंपनी के अधिकारियों ने तीसरी तिमाही के नतीजों के अवसर पर विश्लेषकों के साथ बातचीत में यह जानकारी दी।

पेटीएम के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा ने कहा, ‘ज्यादा व्यावसायिक विस्तार करने के बजाय हम अपने प्लेटफॉर्म पर मशीन और प्रणालियों की क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इन प्रणालियों में वृद्धि बरकरार रहेगी।’

व्यवसाय की परिचालन दक्षता में सुधार के लिए तकनीक-आधारित प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने की यह पहल कंपनी द्वारा कर्मचारी लागत तर्कसंगत बनाने के प्रयासों के बीच शुरू की जा रही है। कर्मचारी लागत ढांचे को तर्कसंगत बनाने की प्रक्रिया में नियुक्ति रणनीति में बदलाव लाना, कर्मियों को अनुबंध पर रखना, सख्त परफॉरमेंस अप्रेजल जैसे बदलाव शामिल हैं।

पेटीएम के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) भावेश गुप्ता ने कहा, ‘इस समय AI के जरिये हम कम लोगों के साथ ज्यादा कुशलता से काम कराने में सक्षम हैं। कुछ ऐसी दक्षताएं हैं जो टेक्नोलॉजी-आधारित और AI-संचालित हैं।’

गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने पिछली कुछ तिमाहियों में अपनी कर्मचारी लागत में गिरावट दर्ज की है। वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के लिए कर्मचारी लागत (ईसॉप को छोड़कर) 809 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के 807 करोड़ रुपये से कुछ अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी कर्मचारी लागत घटी है। हम इस पर ध्यान बनाए रखेंगे और लागत को नियंत्रित बनाएंगे। खासकर बिक्री टीम की लागत घटाने पर जोर दिया जाएगा।’ नोएडा स्थित कंपनी ने कहा है कि बिक्री टीम में नियुक्तियां पिछली तिमाहियों जैसी रहने की संभावना नहीं है।

गुप्ता ने कहा, ‘हमने त्योहारी अवधि के दौरान बड़ी तादाद में नियुक्तियां कीं, क्योंकि हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर पर्याप्त कर्मी उपलब्ध हों। मैं नहीं मानता कि हम चौथी तिमाही और अगले साल भी अपनी सेल्स टीम में पहले जैसी वृद्धि करेंगे।’

कंपनी ने कहा है कि पेटीएम पोस्टपेड के नाम से भी चर्चित उसकी ‘बाय नाउ, पे लैटर’ (BNPL) पेशकश का योगदान अगली दो तिमाहियों के दौरान उधारी व्यवसाय में कमजोर बना रहेगा।

First Published - January 21, 2024 | 9:53 PM IST

संबंधित पोस्ट