कंपनियां

Paytm Money ने रकम चुकाकर मामला निपटाया

तकनीकी गड़बड़ी से जुड़े नियामक ढांचे के उल्लंघन पर सेबी को भुगतान, राजीव अग्रवाल बने नए स्वतंत्र निदेशक।

Published by
अजिंक्या कवाले   
Last Updated- February 13, 2025 | 10:37 PM IST

वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली पेटीएम मनी ने बाजार नियामक के तकनीकी गड़बड़ी संबंधित ढांचे का पालन करने में हुए कथित उल्लंघन के निपटान के तौर पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को 45.5 लाख रुपये का भुगतान किया है।

कंपनी को सभी महत्वपूर्ण परिसंपत्तियों के लिए समय पर अलर्ट जारी करने की 70 प्रतिशत सीमा निर्धारित न करने तथा निरीक्षण अवधि के दौरान संबंधित दस्तावेजी सबूत पेश नहीं करने जैसे मानदंडों का कथित रूप से उल्लंघन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

पेटीएम मनी ने अपने बोर्ड में अतिरिक्त गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के तौर पर राजीव कृष्णमुरलीलाल अग्रवाल को नियुक्त किए जाने की भी घोषणा की है। अग्रवाल ऑडिट कमेटी के सदस्य होंगे।

First Published : February 13, 2025 | 10:37 PM IST