कंपनियां

Patanjali Foods Q4 results: पतंजलि का कर के बाद शुद्ध लाभ 12.8% बढ़कर 264 करोड़ रुपये हुआ

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 30, 2023 | 11:42 PM IST

पतंजलि फूड्स ने मंगलवार को मार्च तिमाही में 264 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह एक साल पहले के 234 करोड़ रुपये से 12.8 प्रतिशत अधिक है। मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का कुल राजस्व 18.14 प्रतिशत बढ़कर 7,873 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 6,664 करोड़ रुपये था।

शहद और जूस सहित कई उत्पादों की बिक्री करने वाले इसके पैकेज्ड फूड बिजनेस से पतंजली के राजस्व में चार गुना वृद्धि हुई। वर्ष की शुरुआत से उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में सुधार हुआ है क्योंकि ग्रामीण इलाकों में लोग अधिक खरीदारी कर रहे हैं, मुद्रास्फीति पहले के मुकाबले कम हुई है, लेकिन दूध जैसी कुछ आवश्यक वस्तुएं अभी भी महंगी हैं।

पतंजलि ने कहा कि वह बिजनेस में विस्तार करते हुए तेल के अपने ब्रांडों में निवेश करना जारी रखेगी। रिजल्ट से पहले शेयर करीब 1 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का स्टॉक 14.4 फीसदी गिरा था।

अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के ब्रांडों ने मिश्रित परिणाम की सूचना दी है: डाबर इंडिया और डव-साबुन निर्माता हिंदुस्तान यूनिलीवर ने बढ़े खर्च के कारण मुनाफा कम होने की सूचना दी है, जबकि कुकिंग ऑइल सेलर मैरिको और पेप्सी बॉटलर वरुण बेवरेजेज की अच्छी कमाई हुई है।

 

First Published : May 30, 2023 | 11:42 PM IST