BSE स्मॉलकैप की एक प्रमुख कंपनी Paisalo Digital Limited, जो कि LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस जैसी सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। यह ऐलान कंपनी के Q4 रिज़ल्ट के साथ हो सकता है, जिसके लिए कंपनी ने 9 मई 2025 को बोर्ड बैठक बुलाई है।
Paisalo Digital ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 9 मई को होने वाली इस बैठक में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों को मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही इसी बैठक में डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा।
कंपनी ने कहा, “31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड रिज़ल्ट को मंज़ूरी देना और शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड, अगर कोई हो, उस पर विचार करना भी एजेंडा में है।”
साथ ही, बोर्ड बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने पर भी चर्चा की जाएगी।
सितंबर 2024 में Paisalo Digital ने ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10% डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए थे।
यह NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल है और इसका मौजूदा मार्केट कैप ₹3,160.12 करोड़ है। मंगलवार 22 अप्रैल को इसके शेयर की कीमत 5.39% बढ़कर ₹35.03 पर बंद हुई। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास कंपनी में 1.2% हिस्सेदारी और SBI लाइफ इंश्योरेंस के पास 9.4% हिस्सेदारी है।