facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

LIC के निवेश वाली कंपनी Q4 नतीजों में कर सकती है Dividend का ऐलान, शेयर कीमत ₹40 से कम

Paisalo Digital ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 9 मई को होने वाली इस बैठक में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों को मंज़ूरी दी जाएगी।

Last Updated- April 22, 2025 | 7:29 PM IST
LIC

BSE स्मॉलकैप की एक प्रमुख कंपनी Paisalo Digital Limited, जो कि LIC और SBI लाइफ इंश्योरेंस जैसी सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड का ऐलान कर सकती है। यह ऐलान कंपनी के Q4 रिज़ल्ट के साथ हो सकता है, जिसके लिए कंपनी ने 9 मई 2025 को बोर्ड बैठक बुलाई है।

बोर्ड बैठक में क्या होगा फैसला

Paisalo Digital ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 9 मई को होने वाली इस बैठक में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजों को मंज़ूरी दी जाएगी। साथ ही इसी बैठक में डिविडेंड की सिफारिश पर भी विचार किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, “31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड ऑडिटेड रिज़ल्ट को मंज़ूरी देना और शेयरधारकों के लिए फाइनल डिविडेंड, अगर कोई हो, उस पर विचार करना भी एजेंडा में है।”

साथ ही, बोर्ड बैठक में प्राइवेट प्लेसमेंट के ज़रिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी करने पर भी चर्चा की जाएगी।

कंपनी का पिछला डिविडेंड रिकॉर्ड

सितंबर 2024 में Paisalo Digital ने ₹1 फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 10% डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी ने 1:1 बोनस शेयर भी जारी किए थे।

Paisalo Digital का प्रोफाइल और शेयरहोल्डिंग

यह NBFC (नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल है और इसका मौजूदा मार्केट कैप ₹3,160.12 करोड़ है। मंगलवार 22 अप्रैल को इसके शेयर की कीमत 5.39% बढ़कर ₹35.03 पर बंद हुई। शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, LIC के पास कंपनी में 1.2% हिस्सेदारी और SBI लाइफ इंश्योरेंस के पास 9.4% हिस्सेदारी है।

First Published - April 22, 2025 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट