पदमजा चुंडरू को नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) का प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी बनाया गया है, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 में समाप्त होगा। इससे पहले वह इंडियन बैंक की एमडी व सीईओ थीं। एनएसडीएल के शेयरधारकों ने 29 सितंबर को आयोजित बैठक में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
ईएसजी के नियम अपनी रेटिंग में शामिल करेगी एक्यूट रेटिंग्स
देसी रेटिंग एजेंसी एक्यूट रेटिंग्स ऐंड रिसर्च अपनी क्रेडिट रेटिंग और विश्लेषण में एनवायरमेंटल, सोशल व गवर्नेंस (ईएसजी) के नियमों को व्यवस्थित व पारदर्शी तरीके से शामिल करेगी। रिस्पांसिबल इन्वेस्टमेंट के सिद्धांतों की खातिर संयुक्त राष्ट्र समर्थित पहल के लिए हस्ताक्षर करने वाली यह देश की पहली रेटिंग एजेंसी है। जनवरी 2021 में एक्यूट ने निवेशकों व कंपनियों के लिए ईएसजी रिस्क असेसमेंट ऐंड इनसाइट्स का गठन किया। बीएस