कंपनियां

ओयो उच्च श्रेणी के होटलों को देगी रैंकिंग

Published by
आर्यमान गुप्ता
Last Updated- December 13, 2022 | 2:13 AM IST

आतित्य सत्कार प्रमुख ओयो ने सोमवार को होटलों की रैंकिंग करने की घोषणा की, जो लगातार और उच्च गुणवत्ता वाले ग्राहक अनुभव के आधार पर प्रदान की जाएगी। ‘सुपर ओयो’ कई मापदंडों पर होटल के प्रदर्शन का विश्लेषण करता है, जिसमें ग्राहक समीक्षा, लगातार अधिकतम कमरों की बुकिंग और ग्राहकों के चेक-इन अनुभव शामिल हैं।

उपभोक्ता कंपनी के ऐप पर बुकिंग करते समय ‘सुपर ओयो’ का निशान देख सकते हैं। 70 से अधिक शहरों में लगभग 200 ऐसे होटल हैं। कंपनी ने कहा कि वह दूसरों होटलों को भी प्रोत्साहित करेगी कि वे मानदंड प्राप्त कर इस रेटिंग में शामिल हों।

First Published : December 13, 2022 | 2:11 AM IST