फोटो क्रेडिट: OYO
प्रीमियमाइजेशन को ध्यान में रखते हुए OYO की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने अपने संडे होटल्स ब्रांड के विस्तार को तेज करने की योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी का लक्ष्य अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक वैश्विक स्तर पर 100 प्रॉपर्टीज शुरू करने का है।संडे होटल्स अब तक 10 देशों में खुल चुके हैं, जिनमें भारत, यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं।
गौरतलब है कि संडे होटल्स चार सितारा और पांच सितारा होटलों का एक प्रीमियम ब्रांड है, जो मई 2023 में सॉफ्टबैंक ग्रुप और ओरावेल स्टेज के संयुक्त उद्यम के माध्यम से शुरू किया गया था। यह पहल ओरावेल के उस चल रहे कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अपने प्रीमियम होटल्स की मौजूदगी को वैश्विक स्तर पर फैलाना है। इस ब्रांड ने भारत में अपनी शुरुआत जयपुर से की, जिसके बाद वडोदरा, चंडीगढ़ और गुरुग्राम जैसे प्रमुख व्यापारिक और पर्यटन केंद्रों में विस्तार किया गया। अभी ओरावेल स्टेज भारत भर में तेरह संडे होटल्स संचालित करता है।
ओरावेल के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “10 देशों में, जिनमें भारत भी शामिल है, 30 संडे कलेक्शन होटल्स पहले से ही खुले हैं और कंपनी FY26 में विस्तार को तेज करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य इन देशों में 100 होटल्स तक पहुंचना है।” संडे होटल्स का वैश्विक विस्तार अगस्त 2024 में दुबई में संडे हॉलिडे इंटरनेशनल होटल के लॉन्च के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद यूनाइटेड किंगडम में संडे लैंसबरी हेरिटेज होटल खोला गया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “बड़े बाजारों में संडे होटल्स का तेजी से विस्तार मजबूत उपभोक्ता मांग और रणनीतिक साझेदारियों के कारण संभव हुआ है।”
बता दें कि ओरावेल स्टेज OYO की मूल कंपनी है, जिसकी स्थापना 2012 में रितेश अग्रवाल ने की थी। ओरावेल स्टेज की शुरुआत लोगों को एक बजट-फ्रेंडली और सस्ते होटल मुहैया कराने के उद्देश्य से की गई थी। शुरुआत में यह एक ऐसी सेवा थी, जहां यात्री कम कीमत पर होमस्टे और बजट होटल की बुकिंग कर सकते थे। लेकिन जल्द ही इसे एक बड़े मॉडल में परिवर्तित कर दिया गया और OYO ब्रांड के तहत इसका विस्तार हुआ।
आज OYO 80 से अधिक देशों में काम कर रहा है और इसके पोर्टफोलियो में होटल्स, होमस्टे, रिसॉर्ट्स और सर्विस अपार्टमेंट्स शामिल हैं। कंपनी को अलग-अलग निवेशकों से फंडिंग मिली है, जिसमें सॉफ्टबैंक विजन फंड, सिकोइया कैपिटल और कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं।