कंपनियां

‘ओटीटी ऐप को सिम कार्ड से जोड़ा जाए’: सीओएआई

सीओएआई ने कहा कि इस कदम से साइबर धोखाधड़ी रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 06, 2025 | 10:58 PM IST

सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सुझाव दिया है कि व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसी ओवर-द-टॉप (ओटीटी) संचार ऐप को हर वक्त किसी सत्यापित मोबाइल सिम के साथ ‘जोड़ा जाना अनिवार्य’ होना चाहिए। सीओएआई ने कहा कि इस कदम से साइबर धोखाधड़ी रोकने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।वर्तमान में ओटीटी संचार ऐप को उपयोगकर्ता के डिवाइस के साथ केवल एक बार जोड़ना होता है, डिवाइस पर सेवा के पंजीकरण की प्रक्रिया के दौरान। जिस सिम कार्ड से खाता पंजीकृत किया गया था, उसे डिवाइस से हटा दिए जाने, बदल दिए जाने या पूरी तरह से निष्क्रिय कर दिए जाने के बाद भी ओटीटी संचार ऐप काम करती रहती हैं।

सीओएआई के महानिदेशक एसपी कोचर ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने से समान नियामकीय अवसर तय करने में भी मदद मिलेगी कि उपयोगकर्ता की पहचान, भौगोलिक जवाबदेही और वैध रोक के प्रोटोकॉल को नियंत्रित करने वाले कानून तथा अनुपालन का ढांचा ऐप-आधारित संचार सेवाओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं पर समान रूप से लागू हों।’ उद्योग का यह संगठन तीनों दूरसंचार परिचालकों – रिलायंस जियो इन्फोकॉम, भारती एयरटेल और वीआई का प्रतिनिधित्व करता है। 

First Published : August 6, 2025 | 10:27 PM IST