भारत की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) की दो पेट्रोकेमिकल प्लांट स्थापित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। इन प्लांटों में कच्चे तेल को सीधे उच्च गुणवत्ता वाले रासायनिक उत्पादों में बदला जाएगा। कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
ONGC जैसी कंपनियां समुद्र के नीचे और भूमिगत जलाशयों से कच्चा तेल निकालती हैं, जो ऊर्जा का एक प्राथमिक स्रोत है। इसे तेल रिफाइनरियों में पेट्रोल, डीजल और विमान ईंधन (एटीएफ) में बदला जाता है। चूंकि दुनिया जीवाश्म ईंधन से दूर जाने की सोच रही है, इसलिए कंपनियां कच्चे तेल का उपयोग करने के नए रास्ते तलाश रही हैं। पेट्रोकेमिकल कच्चे तेल से मिलने वाला रासायनिक उत्पाद हैं और इनका इस्तेमाल डिटर्जेंट, फाइबर (पॉलिएस्टर, नायलॉन, ऐक्रेलिक आदि), पॉलिथीन और प्लास्टिक बनाने के लिए किया जाता है।
ONGC के दूसरी तिमाही के नतीजों पर आयोजित एक निवेशक वार्ता के दौरान कंपनी की निदेशक (वित्त) पोमिला जसपाल ने कहा कि अलग तेल-से-रसायन (ओ2सी) परियोजनाएं बनाने पर विचार किया जा रहा है।
हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक विवरण नहीं दिया। इस दौरान ONGC के कार्यकारी निदेशक और संयुक्त उद्यम एवं कारोबार विकास प्रमुख डी अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी दो अलग-अलग राज्यों में दो परियोजनाओं में 2028 या 2030 तक 1,00,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।’’
उन्होंने कहा कि पेट्रोकेमिकल क्षमता को 2030 तक 85-90 लाख टन तक बढ़ाने की योजना है।