facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

25000 करोड़ रुपये झोंकेगी ओएनजीसी, गेल बिछाएगी सीएनजी पाइपों का जाल

Last Updated- December 09, 2022 | 9:37 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) वर्ष 2013 तक 2.5 करोड़ स्टैंडर्ड घन मीटर प्रतिदिन गैस उत्पादन करने के लिए पूर्वी अपतटीय कृष्णा गोदावरी बेसिन ब्लॉकों में गैस की खोज पर लगभग 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।


कंपनी के एक अधिकारी ने कहा-हाइड्रोकार्बन्स महानिदेशालय ने गहरे समुद्री ब्लॉक केजी-डीडब्ल्यूएन 98-2 में गैस खोज योजना को मंजूरी प्रदान कर दी है। हमारी योजना छह कुओं की खुदाई करने की है। उक्त ब्लॉक रिलायंस इंडस्ट्रीज के डी6 ब्लॉक के निकट हैं।

ओएनजीसी ने प्राकृतिक गैस के अलावा फील्ड से प्रतिदिन 8,000 बैरल तेल का उत्पादन करने की भी योजना बनाई है। उधर, सरकारी क्षेत्र की गैस कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड भी पूरे देश में सीएनजी वितरण नेटवर्क खड़ा करने के लिए अगले 3-4 वर्ष में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी के  अध्यक्ष यूडी चौबे ने कहा-हमने सीएनजी के खुदरा कारोबार के लिए 230 शहरों की पहचान की है। इन शहरों में वाहनों के लिए सीएनजी पंप और घरों में पाइपों से रसोई गैस वितरण की योजना है।

शहरों में गैस के खुदरा कारोबार की पहली कंपनी गेल के पास व्यापक अनुभव और आधुनिकी प्रौद्योगिकी है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड की ओर से शहरों में गैस वितरण के लाइसेंस की बोलियां शुरू होने पर कंपनी इस शक्ति की बदौलत ज्यादातर शहरों के लाइसेंस हासिल कर सकती है। 

नियामक  ने फिलहाल छह शहरों मेरठ एवं मथुरा, काकीनाडा (आंध्र प्रदेश), सोनीपत (हरियाणा) और देवास तथा कोटा (मध्य प्रदेश) में सिटी गैस कारोबार की अनुमति देने का निर्णय किया है। उम्मीद है कि गेल इनमें बोलियां लगा सकती है।

‘पेट्रोल-डीजल के दाम पर न लगे लगाम’

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड  ने सरकार से खुदरा ईंधन मूल्यों को प्रशासनिक नियंत्रण से मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं के लिए कीमतें कम करने के संबंध में केवल मौद्रिक उपायों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

आरआईएल के अध्यक्ष (रिफाइनरी) पी. राघवन ने कहा- कीमतों पर सरकारी नियंत्रण हटाना महज बयान देने के मुकाबले काफी महत्वपूर्ण है।

First Published - January 13, 2009 | 10:19 PM IST

संबंधित पोस्ट