ओला कर सकती है कर्मियों की छंटनी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:46 PM IST

सॉफ्टबैंक के निवेश वाला मोबिलिटी प्लेटफॉर्म ओला लागत किफायत को बढ़ावा देने के प्रयास में करीब 400-500 कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है।
इस घटनाक्रम की जानकारी से अवगत अधिकारियों का कहना है कि चुनौतीपूर्ण फंडिंग परिवेश और भाविश अग्रवाल नियंत्रित कंपनी के लिए सूचीबद्धता योजनाओं में विलंब के बीच यह छंटनी विभिन्न विभागों में की जा सकती है।
यह घटनाक्रम कंपनी द्वारा अपने पुराने वाहन व्यवसाय ओला कार्स के साथ साथ ओला डैश (क्विक कॉमर्स व्यवसाय) को बंद किए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया है। ओला डैश व्यवसाय के तहत 10 मिनट में फूड की डिलिवरी की जाती थी।
कंपनी ने ने ओला कार्स को शुरू करने के एक साल के अंदर बंद कर दिया, क्योंकि उसने अपने इलेक्टि्रक दोपहिया और कार वर्टिकलों पर ध्यान केंद्रित किया है। ओला ने अब तक ओला कैफे, फूड पांडा, ओला फूड, और ओला डैश को बंद किया है।
ओला के कुल कर्मियों की संख्या करीब 5,000 है। ओला के अधिकारी ने इन छंटनी के बारे में कोई बयान देने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि चूंकि कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है, इसलिए वह टीमों और क्षमताओं को चरणबद्ध तरीके से मजबूत बनाने पर जोर देगी। 
मई 2020 में, ओला ने 1,400 या अपने कुल कर्मियों में से 33 प्रतिशत की छंटनी करने की घोषणा की थी, क्योंकि कोविड-19 से परिवहन उद्योग लगातार प्रभावित हो रहा था।

First Published : July 6, 2022 | 12:02 AM IST