कंपनियां

Nykaa Share: टॉप लेवल पर भर्तियों से भी नहीं हुआ शेयर के दामों पर पॉजिटिव असर

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 24, 2023 | 1:58 PM IST

ब्यूटी प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी नायका (Nykaa) की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures के शेयरों में हाल ही में काफी गिरावट देखने को मिली थी। ये गिरावट कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के नौकरी छोड़ने की खबर के बाद से शुरू हुई थी। कंपनी ने इसी के मद्देनजर अपने टॉप लेवल पर करीब 50 से अधिक सदस्यों की टीम, कुछ सीनियर एग्जेक्यूटिव्स की भर्ती भी की है लेकिन शेयरों पर अभी इसका पॉजिटिव असर होता नजर नहीं आ रहा है।

खबर लिखते समय तक कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 119.80 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। रिकॉर्ड ऊंचाई से इसके शेयर 72 फीसदी से अधिक फिसल चुके हैं। इसका फुल मार्केट कैप 34,300.67 करोड़ रुपये है।

Nykaa Share: टॉप लेवल पर भर्तियों से भी नहीं शेयर के दामों पर नहीं हुआ पॉजिटिव असरकंपनी ने नियुक्तियों के बारे में आज एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है। कंपनी का कहना है कि इन्हें मेच्योरिटी, इंडस्ट्री में अनुभव के साथ-साथ इनोवेशन और ग्रोथ को लेकर उनके पैशन के आधार पर चुना गया है।

निवेशकों को हुआ नुकसान

नायका के शेयरों में गिरावट से निवेशकों को घाटा हुआ है। इसके शेयर 10 नवंबर 2021 को लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को 78 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला था। पहले दिन आईपीओ प्राइस 1125 रुपये से बीएसई पर यह 96 फीसदी प्रीमियम 2,206.70 रुपये पर बंद हुआ था। अब 119.80 रुपये पर है यानी कि रिकॉर्ड ऊंचाई से यह 72 फीसदी से अधिक टूट चुका है।

First Published : April 24, 2023 | 10:46 AM IST