एनटीपीसी का शुद्ध मुनाफा 3.8 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:12 PM IST

देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड का मार्च, 2008 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में शुद्ध मुनाफा 3.85 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,129.3 करोड़ रुपये रहा।


कंपनी की कुल सालाना बिक्री 37,004.6 करोड़ रुपये रही जो वित्तीय वर्ष 2006-7 में 32,592.2 करोड़ रुपये थी।वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा की तुलना में कुल बिक्री में अधिक इजाफा हुआ जिसकी प्रमुख वजह वेतन के लिए उच्च प्रावधान और अन्य खर्च हैं। कंपनी ने इस संबंध में विस्तृत ब्यौरे का खुलासा नहीं किया है।कंपनी के वित्तीय निदेशक ए. के. सिंघल ने कहा, ‘उच्च क्षमता और बढ़ते विद्युत उत्पादन के कारण बिक्री और मुनाफे में उच्च बढ़ोतरी हुई है।’


कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2007-08 के दौरान 200.86 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो पूर्ववर्ती वित्तीय वर्ष में उत्पादित की गई बिजली से 6 प्रतिशत अधिक है।बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एनटीपीसी का सकल राजस्व 12.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 39,873.4 करोड़ रुपये रहा जो वित्तीय वर्ष 2006-07 में 35,380.7 करोड़ रुपये था।


वर्ष के दौरान कंपनी के कोयला से चलने वाले विद्युत संयंत्रों ने 92.24 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर  दर्ज किया जो पूर्ववर्ती वित्तीय वर्षं में 89.43 प्रतिशत था।

First Published : April 11, 2008 | 12:17 AM IST