एनटीपीसी आरईएल जुटाएगी 2,100 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:21 AM IST

एनटीपीसी रिन्यूएल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) 2,100 करोड़ रुपये का ऋण जुटा रही है और उसने अपनी परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए 700 करोड़ रुपये की कार्यशील पूंजी सुविधा के लिए भी करार किया है। उसकी पैतृक एनटीपीसी लिमिटेड (सार्वजनिक क्षेत्र की उद्यम) ने वर्ष 2030 तक 32 जीडब्ल्यू अक्षय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रखा है। कंपनी को पैतृक से 4,000 करोड़ रुपये की कुल निर्धारित पूंजी में से 300 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके हैं। एनटीपीसी आरईएल 4:1 के कर्ज-पूंजी अनुपात में परियोजनाओं का वित्त पोषण करेगी।
इंडिया रेटिंग्स ने कहा है कि एनटीपीसी आरईएल द्वारा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों, दोनों के जरिये पूंजी जुटाए जाने की संभावना है, जिससे कि उधारी लागत नियंत्रित की जा सके।
रेटिंग एजेंसी ने प्रस्तावित ऋण के लिए ‘एएए’ रेटिंग दी है। एनटीपीसी आरईएल की रेटिंग उसकी पैतृक एनटीपीसी के साथ उसके महत्वपूर्ण संबंध और मजबूत परिचालन को ध्यान में रखकर दी गई है। एनटीपीसी द्वारा कोई ताप परियोजनाएं चलाए जाने की संभावना नहीं है, जिसे देखते हुए किसी तरह की नई क्षमता वृद्घि अक्षय ऊर्जा सेगमेंट में होगी और इसमें बड़ा हिस्सा सौर और पवन ऊर्जा से संबंधित होगा।

First Published : April 2, 2021 | 11:24 PM IST