कंपनियां

NTPC ने बढ़ाया अपना लक्ष्य! कोयले से 2031-32 तक 30 GW बिजली बनाएगी कंपनी, बढ़ती मांग के चलते लिया फैसला

अधिकारियों ने कहा कि देश में बढ़ती बिजली की मांग इस लक्ष्य को बढ़ाने का मुख्य कारण है।

Published by
श्रेया जय   
Last Updated- April 11, 2025 | 8:05 PM IST

सरकारी स्वामित्व वाली भारत की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपनी कैपिसिटी बढ़ाने के टारगेट को बढ़ा दिया है। यह थर्मल पावर कंपनी 2031-32 तक 30 गीगावाट (GW) कोयला-आधारित बिजली बनाने का लक्ष्य रखती है। पहले की योजना इस दशक के अंत तक 26 गीगावाट की थी।

अधिकारियों ने कहा कि देश में बढ़ती बिजली की मांग इस लक्ष्य को बढ़ाने का मुख्य कारण है। भारत में इस साल पीक पावर डिमांड 270 गीगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा। पिछले साल, जब बिजली की मांग 240 गीगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची थी, तब कोयला-आधारित बिजली मुख्य स्रोत थी, जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक आपूर्ति थर्मल इकाइयों से आई थी। एनटीपीसी देश की कुल बिजली आपूर्ति में सबसे बड़ा हिस्सा रखती है, जो लगभग 70 प्रतिशत तक है।

सारी अतिरिक्त क्षमता देश भर में इसके मौजूदा थर्मल पावर यूनिट्स के ब्राउनफील्ड विस्तार के रूप में आएगी। 30 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता की योजना में चार नए संयंत्र शामिल हैं: बारह (600 मेगावाट), नॉर्थ करनपुरा (600 मेगावाट), और पतरातू (1,600 मेगावाट)। अंतिम आंकड़ा में टीएचडीसी का खुर्जा थर्मल पावर प्लांट (1,320 मेगावाट) भी शामिल होगा, जिसमें एनटीपीसी ने 2020 में नियंत्रण हिस्सेदारी हासिल की थी।  

चालू वित्त वर्ष में, एनटीपीसी 3.6 गीगावाट नई थर्मल पावर क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखती है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न निर्माण चरणों के लिए 8 गीगावाट क्षमता के ठेके देने की योजना है। वरिष्ठ कंपनी अधिकारियों ने कहा कि इस दशक के अंत तक केवल टांडा (400 मेगावाट) थर्मल पावर प्लांट को बंद किया जाएगा।  

कंपनी, जिसने हाल ही में अपनी हरित ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को लिस्टेड किया है, उसी अवधि में 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ेगी। पिछले वित्त वर्ष में, इसने 3.9 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा जोड़ी थी, और चालू वित्त वर्ष के लिए यह 5 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ने का टारगेट रखती है।

First Published : April 11, 2025 | 8:01 PM IST