facebookmetapixel
हाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर

NSE के एक्टिव ग्राहक 21% बढ़े, Groww बना नंबर वन ब्रोकर

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में तेजी के चलते रिकॉर्ड 4.92 करोड़ सक्रिय ग्राहक, जीरोधा को पीछे छोड़कर ग्रो की बाजार भागीदारी 26.3% पहुंची

Last Updated- April 11, 2025 | 10:50 PM IST
Groww topples Zerodha to become largest broker in terms of no. of clients

देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सक्रिय ग्राहक आधार वित्त वर्ष 2025 में 21 फीसदी तक बढ़कर 4.92 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष की पहली छमाही के दौरान शेयर बाजार की शानदार तेजी ने ग्राहक संख्या में जोरदार इजाफा किया। वित्त वर्ष 2024 के अंत में सक्रिय ग्राहकों (जिन्होंने पिछले 12 महीनों में कम से कम एक कारोबार जरूर किया) की कुल संख्या 4.08 करोड़ थी।

ग्रो इन्वेस्ट टेक ने अपनी स्थिति मजबूत बनाई। उसके ग्राहकों की संख्या 36 फीसदी बढ़कर करीब 1.3 करोड़ पर पहुंच गई। इससे उसकी बाजार भागीदारी 286 आधार अंक बढ़कर 26.3 फीसदी हो गई। आईपीओ की योजना बना रही इस फर्म ने बाजार की पुरानी दिग्गज और भारत की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली ब्रोकरेज जीरोधा को पीछे छोड़ दिया। जीरोधा की बाजार भागीदारी 184 आधार अंक घटकर 16 प्रतिशत रह गई। ऐंजल वन ने जीरोधा के साथ अंतर कम करते हुए सक्रिय ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि की और 75.8 लाख ग्राहकों का आंकड़ा दर्ज किया। यह जीरोधा के 79 लाख से थोड़ा कम है।

अपस्टॉक्स का आंकड़ा 9.2 फीसदी की कमजोर वृद्धि के साथ 27.5 लाख ग्राहक रहा। चार बड़े डिस्काउंट ब्रोकरों – ग्रो, जीरोधा, ऐंजल वन और अपस्टॉक्स की बाजार भागीदारी 63.3 फीसदी रही। यह एक साल पहले के 62.4 फीसदी से अधिक है।

पारंपरिक ब्रोकरों आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचडीएफसी सिक्योरिटीज, कोटक सिक्योरिटीज और एसबीआईकैप सिक्योरिटीज ने बाद के चार स्थानों पर कब्जा किया। शीर्ष-10 में, मनीलीशियस सिक्योरिटीज (धन) ने सबसे तेज वृद्धि दर्ज की। उसके सक्रिय ग्राहकों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर लगभग 10 लाख हो गई।

वित्त वर्ष 2025 में घरेलू ब्रोकरों ने 4.11 करोड़ डीमैट खाते जोड़े। इसके साथ ही कुल खातों की संख्या बढ़कर 19.24 करोड़ पर पहुंच गई। कोविड-19 महामारी के बाद से पूंजी बाजार ने गति पकड़ी है। इसकी मुख्य वजह आसानी से खाता खोलने की प्रक्रिया, बाजार में तेजी के रुझान और कारोबार की कम लागत है। वित्त वर्ष 2025 इक्विटी निवेशकों के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहली छमाही में मजबूती के बाद दूसरी छमाही में अस्थिरता आई। लिहाजा शुरुआती बढ़त का अधिकांश हिस्सा खत्म हो गया।

निफ्टी में 5.3 फीसदी और सेंसेक्स में 7.5 फीसदी की तेजी आई। यह वित्त वर्ष 2023 के बाद से इनका सबसे कमजोर वार्षिक प्रदर्शन रहा। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांकों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। इन सूचकांकों में 7.5 फीसदी और 5.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। पहले 6 महीनों में सेंसेक्स करीब 15 फीसदी उछला। लेकिन जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों में कॉरपोरेट आय सुस्त रहने के साथ साथ ऊंचे भावों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ गया।

First Published - April 11, 2025 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट