पाठयक्रम और गैर-पाठयक्रम आधारित शैक्षणिक पुस्तकें तैयार करने वाली कंपनी नवनीत पब्लिकेशन (इंडिया) लिमिटेड कागजी स्टेशनरी में कुछ और वैरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ये सभी उत्पाद कॉरपोरेट श्रेणी के ही होंगे। कंपनी ने यह उत्पाद ‘ईएक्ससीएल’ ब्रांड नाम से लॉन्च करने की योजना बनाई है। नवनीत पब्लिकेशन के उपाध्यक्ष (स्टेशनरी डिवीजन) कल्पेश गाला ने कहा, ‘प्रीमियर पेपर स्टेशनरी की श्रेणी में कुछ और वैरिएंट होंगे जिनमें एक कॉरपोरेट के लिए शामिल होगा। हम गैर-पेपर स्टेशनरी श्रेणी में उत्पादों के विस्तार के अलावा पेपर स्टेशनरी में पूरी रेंज पर ध्यान देंगे।’
नवनीत के मुताबिक यह उत्पाद स्टेशनरी में पहला पर्यावरण अनुकूल कागज होगा। उन्होंने बताया, ‘हमारे पास पहले से ही नवनीत ब्रांड के तहत प्रीमियम श्रेणी और बॉस ब्रांड के तहत इकोनोमी श्रेणी के उत्पाद हैं। गैर-पेपर स्टेशनरी में हमारी कंपनी फन ब्रांड के तहत उत्पाद बेचती है जिसमें पेंसिल, रबर, शार्पनर, कलर-क्रेयॉन आदि शामिल हैं।
कंपनी ने हाल ही में जियोमेट्री बॉक्स और मैथमेटिक्स ड्रॉइंग को लॉन्च किया है।’ कंपनी ने हाल ही में ई-बुक को लॉन्च किया है। यह उत्पाद मराठी और अंग्रेजी माध्यम के पाठयक्रम पर आधारित क्लास रूम टीचिंग से जुड़ा मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर है। नवनीत के पूरे देश में 600 वितरक और 60,000 रिटेल आउटलेट हैं।