कंपनियां

अब विदेश में भी बिकेगी भारत की Campa Cola, Reliance बना रही है योजना

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कैंपा कोला फ्रेंड को एशिया और अफ्रीका जैसे महाद्वीप में पहुंचाने के अलावा अब ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने में जुट गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 29, 2023 | 11:14 AM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने अब कैंपा कोला (Campa Cola) को भारत की सीमा के बाहर ले जाने का फैसला लिया है।

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी (Reliance Retail Director Isha Ambani) ने बताया कि कैंपा कोला को देश में लोगों से काफी प्यार मिला है । इसको लेकर लोगों के बीच दीवानगी को देखते हुए कंपनी अब इसकी पहुंच दूसरे देशों में भी पहुंचाना चाहती है।

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कैंपा कोला फ्रेंड को एशिया और अफ्रीका जैसे महाद्वीप में पहुंचाने के अलावा अब ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : Reliance Retail का 2 साल में 10 अरब डॉलर निवेश, कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 18,040 हुई

कैंपा कोला को लेकर रिलायंस की योजना

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम में ईशा अंबानी ने बताया कि कैंपा कोला को भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और इसे ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इसको ध्यान में रखते हुए ही RIL की पैकेज कंज्यूमर गुड्स ब्रांड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने कैंपा कोला को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं बनाई हैं।

AGM में ईशा अंबानी ने कहा, “Reliance भारत में कैंपा कोला की मौजूदगी को और बढ़ाने जा रहे हैं। साथ ही एशिया और अफ्रीका के देशों से शुरुआत कर कैंपा कोला को ग्लोबल लेवल पर पहुंचाने जा रहे हैं।”

बता दें कि साल 2022 में RIL ने नई दिल्ली की फेमस सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला का अधिग्रहण कर लिया था।

खबरों के अनुसार, Campa Cola अपनी बॉटलिंग कैपेसिटी बढ़ाने वाला है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि Reliance Consumer Product ने मुथैया मुरलीधरन की सीलोन बेवरेज इंटरनेशनल (Ceylon Beverage International) के साथ डील की है और कैंपा कोला को केन में उपलब्ध कराने का समझौता किया है।

यह भी पढ़ें : RIL AGM: रिलायंस के बोर्ड में पहुंची अंबानी की तीसरी पीढ़ी

First Published : August 29, 2023 | 11:14 AM IST