इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प (IBM) ने अमेजॉन समेत कई IT कंपनियों द्वारा पिछले कुछ महीनों में नौकरी में कटौती के बाद अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में लगभग 1.5 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है।
आईबीएम के CFO जेम्स कवानुघ ने बुधवार को एक साक्षात्कार में कहा कि यह कटौती 3,900 के ‘अनुमानित संख्या’ के पास होगी। उन्होंने कहा कि कटौती किंड्रिल और वाटसन स्वास्थ्य इकाइयों को बंद करने के बाद शेष कर्मचारियों पर केंद्रित होगी और इसमें लगभग 300 मिलियन डॉलर का खर्च आएगा। कवानु ने कहा कि आईबीएम अभी भी “हाई ग्रोथ वाले क्षेत्रों” में भर्ती करने की उम्मीद करती है।
आईबीएम ने अपने पूर्वानुमान मे कहा कि वित्त वर्ष 2023 में फ्री कैश फ्लो के 9.18 अरब डॉलर पर रहने की उम्मीद है जबकि रेवेन्यू मध्य-एकल अंकों में बढ़ेगा।
ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार, विश्लेषकों ने औसतन 9.18 अरब डॉलर के फ्री कैश फ्लो और 1.2 प्रतिशत की वार्षिक बिक्री वृद्धि का अनुमान लगाया है।
कवानु ने कहा कि आईबीएम को 2023 में कमजोर अमेरिकी डॉलर से मदद मिल रही है। मुद्रा में उतार-चढ़ाव का प्रभाव 2023 में समग्र रूप से सामान्य होना चाहिए।
बता दें कि आईबीएम से पहले गूगल, मेटा, अमेजॉन जैसे दिग्गज कंपनियों ने भी बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है। इससे पहले ट्विटर ने भी अपने कुछ कर्मचारियों को निकाला था।