खान-पान और किराना डिलिवरी करने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी ने कहा कि 10 मिनट में स्नैक्स, पेय और भोजन की डिलिवरी के लिए उसकी ‘स्नैक’ ऐप अब नोएडा और गुरुग्राम में लाइव है तथा दोनों शहरों में व्यापाक स्थानों पर डिलिवरी कर रही है। बेंगलूरु से शुरू हुई स्नैक अब देश भर के तीन प्रमुख शहरों में डिलिवरी कर रही है।
ग्राहक खाद्य और पेय पदार्थों की विस्तृत पेशकशों में से चुनाव कर सकते हैं, जिसमें भारतीय पसंदीदा स्नैक्स (समोसा, पफ, फ्राइज और सैंडविच समेत), विभिन्न स्वाद और प्रकार वाले पॉपकॉर्न तथा सेहत के नजरिये से बेहतर नाश्ते के साथ-साथ स्नैक्स के विकल्प शामिल हैं।
इस ऐप में ग्राहकों के लिए कई तरह के पेय पदार्थ भी उपलब्ध हैं। इनमें वे चाय, कॉफी और आइस्ड कॉफी जैसे ठंडे पेय पदार्थ आदि चुन सकते हैं। साल 2025 की शुरुआत में पेश की गई इस स्नैक को तेजी से खान-पान खोजने और चुनने के साथ-साथ तीव्र डिलिवरी सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्नैक के बिजनेस हेड सतीश रमन ने कहा, ‘हमने साल 2025 की शुरुआत में बेंगलूरु में स्नैक पेश की थी, जिसका उद्देश्य उन युवा, नए जमाने के उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करना था, जो जल्दी से कुछ खाना या अपनी पसंदीदा कॉफी पीना चाहते हैं। स्नैक को सरलता को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आप ऐप के होमपेज पर अपनी पसंद का भोजन या पेय पदार्थ पा सकें, उसे ऑर्डर कर सकें और 10 मिनट में उसकी अपने द्वार पर डिलिवरी करवा सकें।’
उन्होंने कहा, ‘बेंगलूरु में शानदार प्रतिक्रिया के बाद हमने अब नोएडा और गुरुग्राम में अपनी सेवाएं शुरू की हैं, जो बड़ी शहरी आबादी वाले, खास तौर पर युवा आबादी वाले कॉरपोरेट हब हैं। हमें विश्वास है कि हम जल्द ही दोनों शहरों में ग्राहकों के लिए पसंदीदा ऐप बन जाएंगे। हम आने वाले समय में अपनी ऐप में और भी पेशकश जोड़ते रहेंगे।’
स्नैक दुनिया के विभिन्न हिस्सों के भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थों में नए पसंदीदा व्यंजन की पेशकश करती है। ग्राहकों के पास वियतनामी आइस्ड कापी, मोजिटो कोल्ड ब्रू से लेकर शिकंजी, छाछ, लस्सी जैसे आम पसंदीदा व्यंजन तक चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं।