कंपनियां

अकासा एयर के दो अधिकारियों को नोटिस

ये नोटिस गैर-कुशल सिमुलेटरों पर पायलटों का प्रशिक्षण संचालित कराए जाने की वजह से जारी किए गए हैं।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 19, 2024 | 9:22 AM IST

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अकासा एयर के दो वरिष्ठ अधिकारियों (प्रशिक्षण प्रमुख एवं परिचालन प्रमुख) को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये नोटिस गैर-कुशल सिमुलेटरों पर पायलटों का प्रशिक्षण संचालित कराए जाने की वजह से जारी किए गए हैं।

ये नोटिस गैर-कुशल और गैर-मंजूर सिमुलेटरों पर पायलटों की ‘आरएनपी अप्रॉच ट्रेनिंग’ संचालित करने के लिए एयरलाइन के दो अधिकारियों को 15 अक्टूबर को भेजे गए थे। उन्हें अपने जवाब सौंपने के लिए 14 दिन का समय दिया गया है।

First Published : October 19, 2024 | 9:22 AM IST