कंपनियां

Air India ‘Pee-gate’: SOP की याचिका पर केंद्र, DGCA को नोटिस

Published by
भाषा
Last Updated- May 08, 2023 | 10:04 PM IST

Air India ‘Pee-gate’: उच्चतम न्यायालय ने उड़ानों में सहयात्री द्वारा पेशाब करने जैसी घटनाओं से निपटने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार करने को केंद्र सरकार, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) और विमानन कंपनियों को निर्देश देने संबंधी एक याचिका पर विचार करने पर सोमवार को सहमति जता दी।

इस मामले में वही महिला यात्री याची हैं, जिनके ऊपर गत वर्ष नवम्बर में एअर इंडिया (Air India) की उड़ान में एक सहयात्री ने पेशाब कर दिया था। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला के पीठ ने महिला की याचिका का संज्ञान लिया और केंद्र, DGCA तथा एअर इंडिया सहित सभी विमानन कंपनियों को नोटिस जारी किए।

Also Read: Pee-gate row: DGCA की कार्रवाई के बाद खामियों को दूर करने के लिये कदम उठाएगी एयर इंडिया

अदालत ने सुनवाई के दौरान उपस्थित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से भी SOP तैयार करने में मदद मांगी। मामले की सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद जुलाई में करने का निर्णय लिया गया। शीर्ष अदालत ने केंद्र और DGCA के अलावा एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, गो एयरलाइंस (इंडिया), आकाश एयर एवं स्पाइसजेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किए।

First Published : May 8, 2023 | 10:04 PM IST