दर्शक ही नहीं लग्जरी ब्रांड भी हुए कोलकाता नाइट राइडर्स पर फिदा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 11:40 PM IST

शाहरुख खान की नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ियों की मैदान में चकाचौंध से हैरान होने की जरूरत नहीं।


अगली बार जब टीम के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे तब वे बल्ले, दस्ताने और हेल्मेट के साथ-साथ उनके लिए खासतौर पर डिजाइन की गई टैग ह्यूअर घड़ियों और चश्मों से भी लैस नजर आएंगे।


टैग ह्यूअर, प्रीमियम घड़ियों का मोएट हेन्नेसी लुईस वुईटन (एलवीएमएच) का लोकप्रिय ब्रांड है। टैग ह्यूअर साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग के लिए नाइट राइडर्स का प्रायोजक भी है। ब्रांड ने लीग को ध्यान में रखते हुए खेलों से जुड़ी घड़ियां और चश्में लॉन्च किए हैं। 


एलवीएमएच के महाप्रबंधक (घड़ियां और आभूषण) मनिशी सनवाल का कहना है, ‘हम खेलों को ध्यान में रखते हुए विशेष चीजें जैसे कि घड़ियां और चश्में लॉन्च कर रहे हैं, जो टीम के हर सदस्य को दिए जाएंगे। सदस्यों को दी जाने वाली घड़ी की कीमत 55 हजार रुपये और चश्में की कीमत 18 हजार रुपये है। हमें उम्मीद है कि हम 2008 में कम से कम 1,000 यूनिट बेच लेंगे।’


यह घड़ियां और चश्में खिलाड़ियों के लिए विशेष तौर पर डिजाइन की गई हैं। उदाहरण के लिए, घड़ी का पट्टा इलास्टिक का बना हुआ है, जिससे खेल के दौरान खिलाड़ियों को परेशानी नहीं होगी। इस ब्रांडेड चश्मे पर नमी नहीं ठहरती और यह खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए आरामदायक बनाया गया है।  सनवाल का कहना है, ‘हम भारत में पोलो और गोल्फ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फॉर्मूला 1 और गोताखोरी प्रतियोगिता से भी जुड़े हुए थे।


2010 में भारत में होने वाली फॉर्मूला 1 से भी जुड़ने की कोशि कर रहे हैं।’टैग ह्यूअर ब्रांड की घड़ियों में 120 डिजाइन हैं। ब्रांड दुनियाभर में 6 लाख घड़ियां बेचता है और देश में लगभग 10 हजार। ब्रांड की घड़ियों की कीमत 40 हजार रुपये से लेकर 1.3 लाख रुपये तक है।

First Published : April 24, 2008 | 12:08 AM IST