जापान की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर कंपनी ने ‘ईको पेडल’ नामक एक नई तकनीकी को लॉन्च किया है।
इस तकनीकी की मदद से वाहनों को ईंधन किफायती बनाया जा सकेगा और इसके इस्तेमाल से वाहन के ईंधन में 5-10 फीसदी तक की कमी लाई जा सकेगी। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी निकट भविष्य में इस प्रौद्योगिकी को भारतीय बाजार में भी उतार सकती है। लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी सफलता दर पर निर्भर करेगा।
इस ईको-पेडल सिस्टम की मदद से ड्राइवर को ईंधन की किफायत करने में सहूलियत होगी। इंस्ट्रूमेंट पेनल में लगा ईको-ड्राइविंग इंडीकेटर ड्राइवर को सही समय पर ईंधन खपत स्तर को बनाए रखने में मददगार साबित होगा। निसान ने 2009 में इस ईको पेडल के वाणिज्यिीकरण की योजना बनाई है।