जेट एयरवेज शुक्रवार से नई सस्ती विमान सेवा, जेट एयरवेज कनेक्ट सेवा शुरू करेगी। इस सेवा के तहत विमान किराया लगभग 15 फीसदी सस्ता हो जाएगा।
इस सेवा के अंतर्गत शुरू में आठ एयरक्राफ्ट के जखीरे से 54 उडानें भरी जाएंगी। जेट एयरवेज के पास 86 एयरक्राफ्ट हैं। सामान्य जेट एयरवेज की उड़ान की तुलना में इस नई स्कीम के तहत विमान किराया लगभग 15 फीसदी तक सस्ता हो जाएगा। यह ऑफर ग्रुप की सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी जेट लाइफ भी ऑफर कर रही है।
इन दोनों एयरलाइंसों की बाजार हिस्सेदारी 25.3 फीसदी है, जो किंगफिशर से थोड़ा कम है। इस कदम को विशेषज्ञ कंपनी की एक रणनीति मान रहे हैं, ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। मौजूदा आर्थिक मंदी के दौर में यात्रियों की संख्या में काफी कम हो रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनियां सस्ती सेवाएं देने का मन बना रही है।
जेट एयरवेज के प्रमुख वाणिज्यिक अधिकारी सुधीर राघवन ने कहा, ‘हमलोग 8 मई से नो फ्रिल सेवा जेट एयरवेज कनेक्ट ऑपरेशन के तहत शुरू कर रहे हैं। यह सेवा सामान्य इकनॉमी दर से 15 फीसदी तक सस्ती होगी।’ कार्यकारियों को उम्मीद है कि जेट के इस कदम से यात्रियों की संख्या में 30 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।
इन उड़ानों के समय यात्रियों को खाना स्वयं खरीदना होगा। ऑन ग्राउंड और इन फ्लाइट सेवा जेट एयरवेज के कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा को प्रदान करने के लिए एयरक्राफ्ट की संख्या पहले ही तय कर दी गई है। इससे एजेंटों और यात्रियों को किसी तरह की दुविधा का सामना नहीं करना होगा।
जेट एयरवेज कनेक्ट सेवा चेन्नई-कोयंबटूर, चेन्नई-मदुरै, चेन्नई-कोच्चि, मुंबई-अहमदाबाद, मुंबई-भोपाल, बेंगलुरु- मंगलूर आदि गंतव्यों के लिए दो 737 और छह एटीआर एयरक्राफ्ट की मदद से शुरू की जाएगी। कुछ विशेषज्ञ इस कदम को एयरलाइंस कारोबार में हुए नाटकीय परिवर्तन का नतीजा भी मान रहे हैं।
एक कंसल्टेंसी कंपनी के सेंटर हेड कपिल कौल कहते हैं, ‘पूर्ण एयरलाइंस सेवा मात्र छह मेट्रो शहरों में ही चल सकती है। बाकी शहरों में सस्ती विमान सेवा ही उपयुक्त है। इसी वजह से जेट जैसी कंपनियां सस्ती सेवाएं देना शुरू कर रही है।’
कंपनी के रेवेन्यू मैनेजमेंट उपाध्यक्ष राज शिवकुमार ने कहा, ‘ग्राहक अब कम दर की सेवा की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। ग्राहक ब्रांड के साथ साथ कीमत भी कम चाहते हैं। इसलिए हमारे उत्पाद उनकी जरूरतों के मुताबिक तैयार किए गए हैं। ‘
जेट एयरवेज ने शुरू की जेट एयरवेज कनेक्ट सेवा के नाम से 15 फीसदी सस्ते किराए की उड़ानें
शुरू में भरी जाएंगी आठ एयरक्राफ्ट के जखीरे से 54 उडानें
ग्रुप की जेट लाइफ भी ऑफर कर रही है सस्ता किराया
