कंपनियां

CSK से जुड़े रहेंगे एम एस धौनी, अल्ट्राटेक में नये रोल की संभावना कम

कंपनी सीएसके सीमेंट के नाम से मशहूर कंक्रीट सुपर किंग सीमेट को धीरे-धीरे बंद कर सकती है।

Published by
शाइन जेकब   
अमृता पिल्लई   
Last Updated- November 19, 2024 | 10:24 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी से पहले पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अपने सबसे बड़े खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी को टीम में बरकरार रखा है। मगर सूत्रों की मानें तो धौनी, जो इंडिया सीमेंट्स (आईसीएल) के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्हें शायद अल्ट्राटेक की इस नई सीमेंट इकाई में एक बार फिर जगह नहीं मिलेगी।’

इसके अलावा दक्षिण भारत की प्रमुख सीमेंट कंपनी फिलहाल परिवर्तन के दौर में है क्योंकि एन श्रीनिवासन और अन्य प्रवर्तक समूहों के शेयर का अधिग्रहण केएम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट ने किया है। साथ ही कंपनी अब संभवतः ग्राहकों के बीच लोकप्रिय धौनी सीमेंट अथवा सीएसके सीमेंट के नाम से मशहूर कंक्रीट सुपर किंग सीमेट को धीरे-धीरे बंद कर सकती है।

एक सूत्र ने कहा, ‘धौनी क्यों नए प्रवर्तकों का हिस्सा होंगे? जबकि उनका सीधा जुड़ाव श्रीनिवास और उनके परिवार वाली आईपीएल टीम से है।’ उन्होंने कहा कि अल्ट्राटेक शायद उस ब्रांड के साथ बनी भी नहीं है जिसके पास सीएसके का टैग है। दिलचस्प है कि सीएसके सीमेंट के बारे में कोई फैसला अबतक नहीं लिया गया है। उद्योग के अन्य सूत्र ने कहा, ‘धौनी श्रीनिवासन के साथ जुड़े हैं और जुड़े रहेंगे। अल्ट्राटेक से उनका कोई लेनादेना नहीं है।’

सीएसके के साथ धौनी का संबंध साल 2008 से है जब वह आईपीएल फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनी थी। उसके बाद उन्हें साल 2013 में इंडिया सीमेंट्स का उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) बनाया गया और हर महीने करीब 1.7 लाख रुपये वेतन दिया गया। मार्च 2022 में कंपनी ने आईपीएल में अपनी सफल छाप को भुनाने के लिए कंक्रीट सुपर सीमेंट (सीएसके) और हैलो सुपर सीमेंट (एचएसके) जैसे दो ब्रांड पेश किए। नए प्रबंधन के तहत एचएसके का भविष्य अभी साफ नहीं है।

First Published : November 19, 2024 | 10:24 PM IST