MRF Q4 results: देश की सबसे बड़ी टायर कंपनी मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) ने शुक्रवार, 3 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। Q4FY24 में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 7.6 फीसदी गिरकर 379.6 करोड़ पर रह गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 410.7 करोड़ रुपये था।
Q4FY24 में टायर निर्माता का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 6,215.1 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में यह 5,725.4 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही (Q4FY24) में कंपनी का ऑपरेशन लाभ या EBITDA 5 फीसदी बढ़कर 885.7 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 843.1 करोड़ रुपये था। सालाना आधार पर मार्जिन मामूली गिरावट के साथ 14.3 फीसदी पर आ गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 14.7 फीसदी पर था।
शेयर बाजार को दी सूचना में MRF ने बताया कि उसके बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 194 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है।
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि उसने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए प्रति शेयर 3 रुपये के दो डिविडेंड का भुगतान पहले ही कर दिया है। इस तरह से वित्तीय वर्ष 2024 के लिए कुल डिविडेंड 200 रुपये बनता है।
Also read: Adani Group की ये 6 कंपनियां आईं SEBI की रडार पर, मार्केट रेगुलेटर ने भेजा कारण बताओ नोटिस
कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 396.11 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 340.65 करोड़ रुपये था। इसी तरह समीक्षाधीन तिमाही में MRF का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 8.38 फीसदी बढ़कर 6,349.36 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,841.72 करोड़ रुपये था।
दोपहर 2:12 बजे, BSE पर MRF के शेयर 4.18 फीसदी की गिरावट के साथ 1,28,333.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।