कंपनियां

MRF Limited Q2FY24 result: नेट प्रॉफिट 351% बढ़कर 586 करोड़ रुपये हुआ

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.70 प्रतिशत बढ़कर 6,217.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 03, 2023 | 1:44 PM IST

MRF Limited Q2 Result: टायर निर्माता MRF ने शुक्रवाकर यानी 3 नवंबर 2023 को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 351.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 586.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 129.86 करोड़ रुपये था। Q1FY24 में 588.75 करोड़ रुपये की तुलना में मुनाफा 0.35 प्रतिशत कम था।

वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर ऑपरेशन से रेवेन्यू 6.70 प्रतिशत बढ़कर 6,217.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,826.30 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर, ऑपरेशन से रेवेन्यू 3.46 प्रतिशत कम था। Q1FY24 में यह 6,440.29 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें- Apple Q4 results: भारत में Apple का रेवेन्यू ऑल टाइम हाई पर, CEO टिम कुक ने कहा रिटेल स्टोर कर रहे अच्छा प्रदर्शन

रुपये का अंतरिम लाभांश डिविडेंड

कंपनी ने 3 रुपये का अंतरिम लाभांश डिविडेंड घोषित किया। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के लिए कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 6.51 प्रतिशत बढ़कर 6,287.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,903.38 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर कुल आय 3.48 प्रतिशत कम रही। Q1FY24 में यह 6,514.98 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें- Tata Motors Q2 results: दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,764 करोड़ रुपये, चढ़े शेयर

First Published : November 3, 2023 | 1:44 PM IST