India Cements Acquisition: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group ) की दिग्गज सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cements) ने इंडिया सीमेंट (India Cements) की 22. 77% हिस्सेदारी खरीदने के बाद आज ऐलान किया कि उसके बोर्ड ने आज हुई बैठक के बाद इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटरों से 32.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है।
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में आदित्य बिड़ला ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी ने बताया, ‘अल्ट्रा टेक ने जून 2024 में 268 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 22.77% शेयर खरीदने के लिए इंडिया सीमेंट्स में निवेश किया था। इस निवेश के बाद, प्रमोटर ग्रुप ने हमसे संपर्क किया क्योंकि वे कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते थे। और हमने कंपनी में उनकी हिस्सेदारी हासिल करना उचित समझा।’
अल्ट्राटेक सीमेंट्स ने एक्सचेंजों को बताया, ‘आज हुई अपनी बैठक में, अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल (Board of directors) ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में प्रमोटरों और उनके सहयोगियों (associates ) की 32.72% इक्विटी हिस्सेदारी की खरीद को मंजूरी दे दी।’
390 रुपये प्रति शेयर पर कुल 3,954 करोड़ रुपये का आज का ट्रांजैक्शन अब इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी को 55.49 फीसदी तक बढ़ा देगा और इंडिया सीमेंट्स में अल्ट्राटेक सीमेंट्स की हिस्सेदारी बहुलांश (majority stake) में बदल जाएगी। इसके लिए इसी के बराबर के प्रति शेयर प्राइस (same per-share price) पर एक जरूरी ओपन ऑफर की जरूरत होगी।
कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि 6,81,20,424 शेयर तक यानी 21.98% शेयरों को EWS Finance and Investment Private Limited, श्रीनिवासन एन., चित्रा श्रीनिवासन और S.K. Asokh Baalaje से खरीदने की मंजूरी बोर्ड से मिल गई है। ये कंपनी में प्रमोटर हैं या प्रमोटर ग्रुप के मेंबर हैं। खरीदारी की कीमत 2656,69,65,360 रुपये होगी।
इसी तरह, अल्ट्राटेक 1,99,54,024 इक्विटी शेयर, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट के ट्रस्टी रूपा गुरुनाथ (Rupa Gurunath) से खरीदेगी। ये शेयर इंडिया सीमेंट्स में 6.5% शेयरों के बराबर हैं और उनकी वैल्यू 778 करोड़ रुपये और 1,33,16,783 इक्विटी है। साथ ही, श्री सारदा लॉजिस्टिक्स (Sri Saradha Logistics) के इंडिया सीमेंट्स की इक्विटी शेयर कैपिटल का 4.3% शेयर लगभग 520 करोड़ रुपये (519,35,45,370 करोड़ रुपये) में खरीदा जाएगा।
ऐसे में मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि IPL टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में श्रीनिवासन और उनकी फैमिली की 28.14 फीसदी हिस्सेदारी है। जब वे अपनी हिस्सेदारी आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक में बेच देंगे तो भी CSK की ओनरशिप यानी मालिकाना हम में बदलाव फिलहाल अभी देखने को नहीं मिलेगा।
रिपोर्ट में बताया गया कि CSK को 2008 में इंडिया सीमेंट्स के एक डिवीजन के रूप में बनाया गया था। लेकिन साल 2015 में, इंडिया सीमेंट ने CS में अपनी पूरी हिस्सेदारी इंडिया सीमेंट्स शेयरहोल्डर ट्रस्ट नाम के एक ट्रस्ट को बेच दी और CSK को एक इंडिपेंडेंट कंपनी के रूप में अलग कर दिया। इसके शेयरों को इंडिया सीमेंट्स ने अपने प्रमोटर और नॉन प्रमोटर शेयरहोल्डर्स और साथ ही साथ कंपनी के डायरेक्टर के बीच बांट दिया था।
अल्ट्राटेक कंपनी के चैयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने आज अपने बयान में कहा, ‘इंडिया सीमेंट्स का अवसर एक रोमांचक अवसर है क्योंकि यह अल्ट्राटेक को दक्षिणी बाजारों में अधिक प्रभावी ढंग से सेवा देने में सक्षम बनाता है और 200+ MTPA (मीट्रिट टन प्रति वर्ष) क्षमता तक हमारी राह को भी तेज करता है।’
गौरतलब है कि आज रविवार होने के नाते शेयर बाजार बंद है। लेकिन, आने वाले कारोबारी दिन यानी सोमवार को जब शेयर बाजार ओपन होगा तो अल्ट्राटेक के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।
पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की बात करें तो अल्ट्राटेक के शेयर NSE पर 1.95 %की बढ़त के साथ 11,664 रुपये पर क्लोज हुए थे। अल्ट्राटेक के शेयरों ने 1 साल में करीब 32 फीसदी का रिटर्न दिया है।