मशहूर उद्योगपति बी के मोदी भी अब हॉलीवुड की गलियों में चहलकदमी करने जा रहे हैं। मोदी लॉस एंजेलिस में मशहूर कंपनी कल्वर स्टूडियो के अधिग्रहण के लिए बातचीत कर रहे हैं।
हॉलीवुड के किसी भी स्टूडियो पर अभी तक भारतीय कंपनियों का मालिकाना हक नहीं है, लेकिन अगर यह सौदा परवान चढ़ जाता है, तो मोदी ऐसा करने वाले पहले हिंदुस्तानी होंगे। इस सौदे के लिए मोदी की जेब से लगभग 645 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
मनोरंजन पर निशाना
दूरसंचार के मैदान में अपने कारोबार स्पाइस कम्युनिकेशंस को आइडिया सेल्युलर के हाथों बेचने के बाद मोदी ने मनोरंजन के क्षेत्र पर निशाना साध लिया है और इसमें बड़ा धमाका करने की वह पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। मनोरंजन के मैदान में पहला कदम रखते हुए मोदी ने पिछले दिनों प्रसारण कंपनी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन में कुछ हिस्सेदारी खरीदी थी। इसके अलावा वह संगीत के कारोबार में भी आ रहे हैं और फिल्में बनाने का भी उनका इरादा है।
बात अंतिम चरण में
हॉलीवुड के उनके अभियान से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘मोदी लॉस एंजेलिस के कल्वर स्टूडियो को खरीदने के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। इस पर तकरीबन 15 करोड़ डॉलर खर्च किए जाएंगे।’
शानदार इतिहास
कल्वर स्टूडियो फिल्म निर्माण के मामले में खासा मशहूर स्टूडियो है। ऑस्कर से सम्मानित महान क्लासिक फिल्म ‘गॉन विद द विंड’ और दूसरे कई मशहूर शाहकार यहीं बनाए गए। स्टीवन स्पीलबर्ग की ईटी-एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल, आर्मागडॉन, रश ऑवर 3, व्हाट वुमेन वांट, सिटी ऑफ एंजेल्स, स्टुअर्ट लिटिल जैसी कई दूसरी चर्चित फिल्में भी कल्वर स्टूडियो में ही बनाई गईं। इतना ही नहीं छोटे पर्दे के कई लोकप्रिय शो मसलन बैटमैन, स्टार ट्रेक, डील ऑर नो डील, मैड अबाउट यू, अमेरिकाज नेक्स्ट टॉप मॉडल की शूटिंग भी इसी स्टूडियो में की गई।
कल्वर स्टूडियो की बुनियाद पिछली शताब्दी के शुरुआती वर्षों में थॉमस इंसे ने रखी थी। उसके बाद इसके मालिक बदलते रहे और 1991 में सासेनी कॉर्पोरेशन ने यह स्टूडियो खरीद लिया। सोनी ने 2004 में यह स्टूडियो पीसीसीपी स्टूडियो के हाथों बेच दिया। कल्वर स्टूडियो में निर्माण की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें 13 साउंड स्टेज, मैंशन, बंगले और दूसरी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।
पैठ होगी मजबूत
सूत्रों के मुताबिक मोदी यदि इस स्टूडियो पर कब्जा करने में कामयाब हो जाते हैं, तो मनोरंजन जगत में उनकी पैठ और मजबूत हो जाएगी। वह हॉलीवुड और बॉलीवुड में मशहूर प्रोडक्शन हाउस के साथ गठजोड़ कर फिल्म निर्माण की ओर कदम बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा उनका इरादा नामी फिल्म निर्माताओं के साथ सह निर्माण करने का भी है।
सूत्र ने कहा, ‘इस स्टूडियो को किराये पर दिया जाएगा। मोदी के बैनर तले बनने वाली फिल्मों के लिए खास तौर पर इसका इस्तेमाल होगा। इसके अलावा वार्नर ब्रदर्स और सोनी पिक्चर्स जैसे नामी हॉलीवुड स्टूडियो भी किराये पर इसका फायदा उठा पाएंगे।’
…टिकट टु हॉलीवुड
हाल ही में खरीदी है सोनी एंटरटेनमेंट में हिस्सेदारी
छोटे पर्दे के बाद अब बड़े पर्दे औैर संगीत की दुनिया में भी आने की तैयारी
लॉस एंजेलिस में कल्वर स्टुडियो को खरीदने के लिए बातचीत अंतिम चरण में
वार्नर ब्रदर्स और सोनी पिक्चर्स को स्टुडियो किराए पर देंगे