facebookmetapixel
सरकार ने 4,531 करोड़ रुपये की बाजार पहुंच समर्थन योजना शुरू कीअनिश्चित माहौल में सतर्कता नहीं, साहस से ही आगे बढ़ा जा सकता है: टाटा चेयरमैनपुरानी EV की कीमत को लेकर चिंता होगी कम, कंपनियां ला रही बायबैक गारंटीऑटो PLI योजना का बढ़ेगा दायरा, FY27 से 8 और कंपनियों को मिलेगा प्रोत्साहनLPG Price Hike: नए साल की शुरुआत में महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर ₹111 हुआ महंगादिल्ली की EV पॉलिसी 2.0 पर मंथन तेज, सायम और 5 कंपनियों के साथ मसौदे पर चर्चा करेगी सरकारबड़ी उधारी से 2026 में भी बॉन्ड यील्ड पर दबाव, रुपये को सीमित सहाराStocks to Watch: Jindal Poly से लेकर Vodafone और Adani Enterprises तक, नए साल पर इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शनStock Market Update: बाजार ने बढ़त के साथ की 2026 की शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; Vodafone 2% उछलाGold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछाल

वोडा-आइडिया कंपनी में करें निवेश: मित्तल

Last Updated- December 12, 2022 | 1:01 AM IST

केंद्र सरकार द्वारा दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज की घोषणा के तत्काल बाद भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने ‘सलाह’ दी कि कारोबार में बने रहने के लिए वोडाफोन आइडिया को पूंजी निवेश करना चाहिए। मित्तल ने वोडाफोन समूह के मुख्य कार्याधिकारी निक रीड से बात की और उन्हें कंपनी में और पूंजी निवेश करने के लिए कहा। वोडाफोन आइडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए मित्तल ने कहा, ‘उन्हें कंपनी में अपने पैसे लगाने की जरूरत है।’
भारती एयरटेल के चेयरमैन ने प्रतिस्पर्धी कंपनी रिलायंस जियो के मुकेश अंबानी से भी बात की। दोनों दूरसंचार दिग्गजों ने इस क्षेत्र में तीन से चार दूरसंचार कंपनियों के बीच सामंजस्य की जरूरत पर चर्चा की। मित्तल ने कहा कि भारती एयरटेल मॉरेटोरियम का लाभ उठाएगी और नकदी प्रवाह को नेटवर्क के विस्तार पर खर्च करेगी। सरकार ने समायोजित सकल राजस्व और बकाया भुगतान में दूरसंचार कंपनियों को चार साल की मोहलत दी है। इसमें 1 अक्टूबर, 2021 से मॉरेटोरियम लेने का विकल्प मिलेगा। इस सुविधा का लाभ उठाने वाली कंपनी को कोष की सीमांत लागत आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) से 2 फीसदी अधिक दर पर संबंधित रकम का ब्याज चुकाना होगा। एमसीएलआर न्यूनतम उधारी दर होती है और बैंक को इससे कम दर पर कर्ज देने की अनुमति नहीं होती है। सालाना बकाया भुगतान में चार साल की मोहलत को शुद्घ वर्तमान मूल्य (एनपीवी) के जरिये सुरक्षित किया जाएगा।  

अतीत में नीलामी के दौरान खरीदे गए स्पेक्ट्रम (2021 की नीलामी को छोड़कर) के भुगतान को भी चार साल के लिए टाला गया है लेकिन संबंधित राशि पर ब्याज वसूला जाएगा। कंपनियों को मॉरेटोरियम अवधि के बाद आवश्यक राशि का भुगतान करना होगा। ऐसा नहीं करने पर सरकार टाली गई भुगतान को इक्विटी में बदल सकती है। इसे वित्त मंत्रालय द्वारा अंतिम रूप दिया जाएगा।
मित्तल ने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र में सुधारों से इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा और सभी कंपनियों के लिए एक साथ काम करने का रास्ता साफ होगा।

First Published - September 17, 2021 | 12:09 AM IST

संबंधित पोस्ट