facebookmetapixel
NPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहींBihar चुनाव के बाद लालू परिवार में भूचाल, बेटी रोहिणी ने राजनीति और परिवार दोनों को कहा ‘अलविदा’1250% का तगड़ा डिविडेंड! अंडरवियर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते₹4 करोड़ कम, लेकिन RR चुना! जानिए क्यों Jadeja ने CSK को कहा अलविदा75% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मा कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफा

मित्तल ब्रिटेन के सबसे अमीर तो सरीन भी बेहद प्रभावशाली

Last Updated- December 07, 2022 | 9:05 AM IST

ब्रिटेन के सबसे शक्तिशाली और सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में लक्ष्मी मित्तल ने सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। ‘रिचेस्ट पावर लिस्ट’ सूची सबसे शक्तिशाली और सबसे अमीर लोगों की दो अलग-अलग रैंकिंग को मिलाकर तैयार की गई है।


मित्तल के अलावा भी

टाइम्स अखबार की ओर से तैयार इस सूची में भारतीय मूल के कार्यकारी अरुण सरीन ने 24वां स्थान हासिल किया है्र। वैसे ब्रिटेन के 1,000 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में सरीन का नाम शामिल नहीं है। संडे टाइम्स की सबसे अमीर व्यक्तियों की इस साल की सूची में भी मित्तल 2770 करोड़ पाउंड की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर थे। इस सूची को टाइम्स की ओर से तैयार ‘रिचेस्ट पावर लिस्ट’ में शामिल किया गया है।

दो सूचियों को मिलाया

टाइम्स के मुताबिक, ‘पैसा और शक्ति दोनों प्राकृतिक रूप से साथी माने जाते रहे हैं।’ इसे जांचने के लिए टाइम्स की 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची को संडे टाइम्स की अमीरों की सूची के साथ मिलाया  गया और इसके विपरीत परिणाम मिला। कम से कम ब्रिटेन की कारोबारी दुनिया में तो यही लगता है कि शक्तिशाली होने के लिए आपका अमीर होना जरूरी नहीं है।

अखबार ने कहा है, ‘सबसे अमीर लोगों की सूची में अव्वल नंबर पर रहे लक्ष्मी मित्तल हमारी सूची में भी पहले नंबर पर हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ सबसे अधिक अमीर लोग सबसे कम प्रभावशाली हैं। टाइम्स की पावर-100 सूची हर वर्ष तैयार की जाती है। इसमें ब्रिटेन के कारोबार जगत से जुड़े शीर्ष नामों पर विचार किया जाता है।

कई नाम रहे बाहर

पावर 100 में जगह बना चुकी कई हस्तियां इस सूची में बाहर हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि चांसलर एलिस्टेयर और उनके शेडो जॉर्ज ओसबोर्न पावर 100 में क्रमश: 11वें और 51वें स्थान पर रहने के बावजूद रिचेस्ट पावर लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं। पावर 100 में शुमार हो चुके बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर मेरविन किंग भी नई सूची से बाहर हैं।

पावर 100 सूची में 38वें पायदान पर रहने वाले सरीन 6 करोड़ पाउंड की संपत्ति के साथ रिच लिस्ट में 1,259वें स्थान पर हैं। टाइम्स के मुताबिक, ‘रिचेस्ट पावर लिस्ट में एक खास बात यह देखने में आई है कि धन और प्रभाव के मामले में पुरुष ही छाए रहे हैं। जहां पावर 100 सूची में 10 महिलाएं जगह बनाने में सफल हो गई थीं वहीं इस नई संयुक्त सूची में एक भी महिला शामिल नहीं है।’

26 धनाढय और शक्तिशाली हस्तियों की सूची में टॉप-5 में मित्तल के बाद वस्त्र रिटेल कारोबारी फिलिप ग्रीन, वर्जिन समूह के संस्थापक और मालिक रिचर्ड ब्रैनसन, केमिकल कंपनी इनेओस के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी जिम रैटक्लिफ और हेज फंड एट्टीकस के अध्यक्ष नैट रोशचाइल्ड शामिल हैं।

First Published - July 4, 2008 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट