facebookmetapixel
लोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर

उड़ान के परिवर्तनीय नोट फंडिंग दौर में शामिल हुई माइक्रोसॉफ्ट

Last Updated- December 11, 2022 | 7:46 PM IST

प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ई-कॉमर्स फर्म उड़ान के परिवर्तनीय नोट फंडिंग दौर में शामिल हो गई है जिसे अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था और अब परिवर्तनीय नोट एवं डेट के जरिये 27.5 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। कंपनी के आंतरिक पत्र के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट अब एमऐंडजी प्रूडेंशियल, कैसर परमानेंट, नोमुरा, टीओआर, एरीना इन्वेस्टर्स, समीना कैपिटल और इशाना कैपिटल जैसी नई कंपनियों के साथ शामिल हुई है।
बेंगलूरु के इस बिजनेस टु बिजनेस (बी2बी) प्लेटफॉर्म ने परिवर्तनीय नोट एवं डेट के जरिये 25 करोड़ डॉलर जुटाए थे। नई रकम 2.5 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण दौर के अतिरिक्त है। इसके साथ ही चर्चा है कि उड़ान अगले 18 महीनों में सूचीबद्ध होने की तैयारी कर रही है। मौजूदा निवेश से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के दौरान कंपनी के मूल्यांकन को बल मिलेगा।
उड़ान के मुख्य वित्तीय अधिकारी आदित्य पांडे ने एक आंतरिक नोट में कहा है, ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन भी अब हमारे परिवर्तनीय नोट से जुड़ गई है जिसे हमने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था।’ उन्होंने कहा, ‘इस परिवर्तनीय नोट पेशकश दौर में शामिल होने वाले अन्य निवेशकों में एमऐंडजी प्रूडेंशियल, कैसर परमानेंट, नोमुरा, टीओआर, एरीना इन्वेस्टर्स, समीना कैपिटल और इशाना कैपिटनल शामिल हैं।’ उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद इस परिवर्तनीय नोट के तहत दोगुना सबस्क्रिप्शन और कुल 22.5 करोड़ डॉलर जुटाई गई है।
साल 2017 में माइक्रोसॉफ्ट ने चीन की कंपनी टेनसेंट और ईबे के साथ मिलकर फ्लिपकार्ट में 1.4 अरब डॉलर का निवेश किया था जिससे उस ई-कॉमर्स कंपनी का मूल्यांकन बढ़कर 11.6 अरब डॉलर हो गया था। उड़ान ने जनवरी 2021 में अंतिम वित्त पोषण दौर के तहत अपने मौजूदा एवं नए निवेशकों से 28 करोड़ डॉलर जुटाते हुए 3.1 अरब डॉलर का मूल्यांकन हासिल किया था। उड़ान ग्रोसरी बाजार में एमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट, रिलायंस जियोमार्ट और टाटा समूह जैसी प्रमुख कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करती है। साल 2025 तक देश में ग्रोसरी बाजार का आकार 850 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। उड़ान देश में 12,000 पिन कोड को कवर करते हुए 900 से अधिक शहरों में करीब 30,000 विक्रेताओं और 30 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के नेटवर्क के साथ परिचालन कर रही है।

First Published - April 19, 2022 | 12:06 AM IST

संबंधित पोस्ट